img-fluid

इंदौर: कुछ ही मिनटों में सीवरेज लाइनों से निकाल फेंका मलबा

December 18, 2025

मप्र में पहली बार अत्याधुनिक गाड़ी निगम को मिली

इंदौर। नगर निगम (Municipal council) की टीम को अब तक चोक पड़ी ड्रेनेज सफाई (Drainage cleaning) के लिए तमाम माथापच्ची करनी पड़ती थी और कई बार अलग-अलग संसाधन (resources)लगाकर यह कार्य जैसे-तैसे पूरा किया जाता था, लेकिन अब निगम को अत्याधुनिक सुपर सेक्शन गाड़ी (Super Section train) मिली है, जो तीन करोड़ रुपए की है और इसकी खासियत यह है कि कुछ ही मिनटों में यह प्रेशर के साथ सीवरेज में फंसे कचरे, पत्थर, ईंटे और मलबा बाहर निकाल फेंकती है। फिलहाल दो गाडिय़ां खरीदी गई है और इसका प्रयोग सफल रहा तो कुछ और गाडिय़ां खरीदी जाएंगी। मध्यप्रदेश में यह पहली गाड़ी है।


शहर के कई वार्डो में वर्षो पुरानी ड्रेनेज लाइनों के खस्ताहाल होने के कारण चेंबर ध्वस्त हो जाते हैं और गिट्टी मटेरियल से लेकर ईंटे लाइनों में फंस जाती है, जिसके कारण आए दिन कई जगह ड्रेनेज लाइनें चोक होने की शिकायतें बड़े पैमाने पर आती हैं। इन स्थानों पर ध्वस्त हुए चेंबरों की जानकारी भी अफसरों को बाद में ही मिल पाती है, क्योंकि अंदर के हिस्सों में चेंबर, चूहों और कई अन्य कारणों से ध्वस्त हो जाते हैं। सबसे ज्यादा शिकायतें पुराने इंदौर में ड्रेनेज लाइनों की आती है और उसे दूर करने में अफसरों की काफी फजीहत होती रही है। इसी के चलते निगम द्वारा कुछ नए अत्याधुनिक संसाधन खरीदे जाने की तैयारी थी और इसके लिए कुछ कंपनियों से चर्चा की गई थी। निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सुपर सेक्शन मशीनें खरीदी है और शुरुआत में 6 करोड़ रुपए की दो मशीनें इंदौर को मिली है, जिनका कई स्थानों पर प्रारंभिक प्रयोग चल रहा है। झोन 3 के अंतर्गत आने वाले कई ऐसे समस्याग्रस्त वार्डों में सुपर सेक्शन मशीन के माध्यम से ड्रेनेज की सफाई की गई। इस दौरान वहां झोनल अधिकारी राज ठाकुर से लेकर कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे और कई जगह चोक पड़ी ड्रेनेज लाइनें उक्त मशीन के माध्यम से कुछ ही मिनटों में साफ कर दी गईं। अधिकारियों के मुताबिक विशालकाय मशीन से प्रेशर के माध्यम से सफाई की जाती है और इस बड़ी गाड़ी के साथ कुछ अन्य सहायक गाडिय़ां भी साथ होती हैं, जिससे सीवरेज लाइनों में फंसा कचरा, ईंट, बड़े पत्थर और फर्शियां तक कुछ ही मिनटों में बाहर खींचकर फेंक दिया जाता है।

सर्वाधिक शिकायत वाले क्षेत्रों में अत्याधुनिक मशीन से चलाएंगे अभियान
नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइनों के चोक होने की शिकायत वाले क्षेत्रों में अब इस मशीन के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। अफसरों का कहना है कि इससे यह पता भी चल सकेगा कि कहां किस क्षेत्र में कितनी देर में काम पूरा हो गया और यह प्रयोग सफल रहने पर कुछ और गाडिय़ां खरीदने की तैयारी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में ही यह गाड़ी खरीदी है, क्योंकि सीवरेज लाइनों के चोक होने की सर्वाधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन और कई अन्य हेल्पलाइन पर आती रही हैं।

Share:

  • प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ जाता है हेपेटाइटिस का खतरा, इन बातों का रखें ख्‍याल

    Thu Dec 18 , 2025
    नई दिल्ली। लिवर में सूजन या इंफेक्शन के कारण हेपेटाइटिस की समस्या देखने को मिलती है। प्रेगनेंट महिलाओं को इसका अधिक खतरा रहता है, खासकर मानसून में। दरअसल, मानसून में दूषित पानी व बैक्टीरिया के कारण इस बीमारी का खतरा अधिक रहता है। आंकड़ों की मानें तो हर साल करीब 15 लाख लोग हेपेटाइटिस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved