
डेस्क। टेक जाएंट गूगल (Google) ने जेमिनी 3 सीरीज के तहत अपने नए AI मॉडल Gemini 3 Flash को लॉन्च कर दिया है और इसके जरिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है। गूगल का ये एआई मॉडल जेमिनी 3 प्रो और जेमिनी डीप थिंक के साथ मिलकर यूजर्स और डेवलपर्स के लिए स्पीड, एफिशिएंसी और कम टोकन लागत में बेहतरीन सर्च फैसिलिटी लाता है। पहले के 2 मॉडल के लॉन्च के करीब एक महीने बाद गूगल इस जेमिनी 3 फ्लैश मॉडल को लेकर आया है और गूगल का दावा है कि ये सभी तीनों मॉडल में सबसे अच्छा एआई फ्लैश मॉडल है। इसके अलावा ये भी कहा है कि ये पूरी जेमिनी 2.5 सीरीज से तुलना करने पर भी बेहतर परफॉर्मर साबित होने वाला है।
गूगल के मुताबिक इसे उसकी तरफ से डेवलप किया गया सबसे विकसित और बेहद कुशल AI मॉडल मानना चाहिए जो कि खासतौर से उन कामों के लिए बनाया गया है जहां स्पीड के साथ-साथ कम लागत में हाई एफिशिएंसी की जरूरत होती है। ये एआई फ्लैश सेगमेंट में भरोसेमंद ऑप्शन बनकर सामने आया है. माना जा रहा है कि इससे OpenAI के एआई चैटबॉट ChatGpt को कड़ी टक्कर मिलने वाली है और ये एआई सर्च के फील्ड में गूगल का प्रभुत्व जमाने की पूरी क्षमता रखता है।
जेमिनी 2.5 सीरीज के मुकाबले ये कहीं ज्यादा शक्तिशाली है और पिछले मॉडल्स की तुलना में लगभग 3 गुना स्पीड से काम करता है। डीप रीजनिंग से लेकर कोडिंग और विजुअल अंडरस्टैंडिंग के अलावा इसका सबसे प्रमुख फीचर होने वाला है कि ये डीपफेक की पहचान करने में सक्षम साबित हो सकता है।
Gemini 3 Flash की खासियतें
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved