img-fluid

Weather: कोहरे और गलन की चपेट में उत्तर भारत, इन दो दिन बारिश के आसार

December 19, 2025

नई दिल्ली. देश (India) के बड़े हिस्से में सर्दी (Cold) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों में जहां दिन में गलन (galan) और सुबह-शाम कोहरा (fog) लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर से ठंड और तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।

उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा छाया हुआ है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का अहसास बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे और गलन का असर बना रह सकता है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरा व ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।


कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी
आईएमडी ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों और मैदानी इलाकों में वाहन चालकों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी है। इस बीच, कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी है। बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकल पाई, जिससे गलन बनी रही। हालांकि, रात के न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया और कई इलाकों में पारा माइनस से बाहर आकर शून्य के आसपास रहा।

मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर से घाटी के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 20 और 21 दिसंबर के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग में सबसे ठंडा जोजिला दर्रा रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 17 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। श्रीनगर में 0.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 0.0, काजीगुंड 0.8, पहलगाम 0.4, कुपवाड़ा माइनस 1.0, गुलमर्ग 1.6, पांपोर माइनस 1.8, अवंतिपोरा माइनस 3.8, पुलवामा माइनस 3.2, बारामुला माइनस 1.8 और सोनमर्ग 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तराखंड में 20 से हल्की बारिश
उत्तराखंड में 20 दिसंबर से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। आईएमडी के मुताबिक, चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दिन में सर्द हवाएं बहेंगी और शाम होती ही पहाड़ियों को कोहरा अपनी गिरफ्त में लेगा, जिससे दृश्यता में काफी कमी आएगी।

राजस्थान में सबसे ठंडा नागौर
राजस्थान में शीतलहरी चलने के कारण कई इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान के मुताबिक, नागौर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.7 डिग्री और सीकर में 5.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल, राज्य के अधिकांश भागों में अगले दो-तीन दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान हैं। हालांकि, 18-22 दिसंबर को नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बादल छाए रहने की संभावना है।

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी शिमला और धर्मशाला में दिनभर बादल छाए रहे, जबकि सिरमौर, ऊना और मंडी जिलों में सुबह-शाम घनी धुंध देखने को मिली। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में शीतलहर एक बार फिर तेज हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 20 और 21 दिसंबर को राज्य के मध्य और ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ताबो में तापमान माइनस 4.7 डिग्री
18 दिसंबर की रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.7, ताबो माइनस 4.3, कल्पा 4.0, मनाली 6.2, शिमला 9.8, धर्मशाला 8.8, मंडी 6.7 और ऊना 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के 24 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ। शुक्रवार के लिए जलाशयों से सटे इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश के आसार
दक्षिण भारत में अभी भी मौसमी गतिविधियां हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तमिलनाडु और पुडुचेरी में मेघ गर्जन व बारिश का पूर्वानुमान है। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। वहीं, पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान लोगों को आंधी-तूफान से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Share:

  • ED की पंजाब में बड़ी कार्रवाई... मनी लॉन्ड्रिंग केस में 3500 करोड़ की 160 संपत्तियां जब्त

    Fri Dec 19 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने पंजाब (Punjab) में PACL से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को PACL और अन्य के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में पंजाब के लुधियाना (Ludhiana, Punjab) में स्थित 3436.56 करोड़ रुपये की 169 अचल संपत्तियां जब्त की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved