img-fluid

इन्दौर: केवल भूमिपूजन, लेकिन शुरू नहीं हो रहा सडक़ निर्माण

December 19, 2025

जंजीरवाला चौराहा से अटल द्वार की सडक़ का भूमिपूजन के दो माह बाद भी शुरू नहीं हुआ काम

इन्दौर। नगर निगम (Municipal council) में आगे पाट पीछे सपाट वाली स्थिति बनी हुई है। मास्टर प्लान (master plan) में प्रावधान की गई सडक़ के निर्माण (road construction) के लिए भूमि पूजन तो किया जा रहा है, लेकिन सडक़ के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है की जंजीरवाला चौराहा से अटल द्वार तक की सडक़ का निर्माण भूमिपूजन होने के 2 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है।



नेता नगरी को भूमिपूजन के नाम पर नारियल फोडऩे और फोटो उतरवाने का ही शौक चढ़ा हुआ है। सडक़ का भूमिपूजन किया जाने के बाद में उसका काम शुरू हुआ है या नहीं हुआ है, यह देखने के लिए कोई तैयार नहीं है। निगम द्वारा 11 अक्टूबर को जंजीरवाला चौराहा से अटल द्वार तक सडक़ के निर्माण का भूमिपूजन किया गया था। उसे समय पर यह कहा गया था कि 11.5 करोड रुपए की लागत से यह 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। इस सडक़ के बन जाने से यातायात में सुगमता होगी। इस सडक़ का निर्माण खासतौर पर लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के आगे वाले क्षेत्र में ज्यादा जरूरी माना जा रहा है। इस सडक़ का निर्माण करने के लिए बड़ी संख्या में मकान के हिस्से भी तोड़े जाना है। इस सडक़ का एक हिस्सा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में आता है तो दूसरा हिस्सा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में आता है। दो विधानसभा क्षेत्र को जोडऩे वाली यह सडक़ निगम की अनदेखी की शिकार हो रही है। भूमिपूजन किया जाने के बाद दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस सडक़ का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। सडक़ का निर्माण होना तो दूर की बात है अभी तक निगम की ओर से सडक़ की चौड़ाई में बाधक मकान भी तोडऩे का काम नहीं किया गया है। अभी भी निगम के अधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि इस सडक़ का निर्माण कब शुरू किया जा सकेगा। इस बारे में जब अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि इस क्षेत्र में स्ट्राम वाटर लाइन डालने का काम भी किया जाना है। यह काम भी अभी तक शुरू ही नहीं हो सका है।

आज फिर एक भूमिपूजन
पहले जिन सडक़ों का निर्माण करने के लिए भूमिपूजन किया गया वहां तो अभी तक निर्माण शुरू हुआ नहीं है, लेकिन नए भूमिपूजन करने का सिलसिला जरूर जारी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक रमेश मेंदोला द्वारा आज भमोरी प्लाजा भमोरी चौराहा के पास विशेष केंद्रीय सहायता अंतर्गत लागत राशि 16.76 करोड़ से भमोरी चौराहे से एमआर – 10 एवं राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है।

Share:

  • 25 साल बाद के इंदौर विकास की प्लानिंग कर ली, मास्टर प्लान भी तैयार

    Fri Dec 19 , 2025
      विजयवर्गीय ने राजनीतिक शुचिता की मिसाल की कायम, दिग्गी सहित की विपक्ष के नेताओं की जमकर प्रशंसा, विभागीय उपलब्धियों का मीडिया को दिया लेखा-जोखा इंदौर। विधानसभा (Assembly) के विशेष सत्र में नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) द्वारा दिया गया भाषण इन दिनों चर्चा और प्रशंसा का विषय बना हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved