img-fluid

बांग्लादेश हिंसा के बीच सामने आई चीन की नई चाल, ऐसे मजबूत कर रहा अपनी जमीन

December 19, 2025

ढाका: बांग्लादेश हिंसा (Bangladesh Violence) के बीच नई दिल्ली स्थित संसद (Parliament) में गुरुवार को पेश की गई विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की स्थायी समिति की रिपोर्ट ने भारत (India) की सुरक्षा से जुड़ी गंभीर चिंताओं को सामने ला दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (China) बांग्लादेश में सैन्य और रणनीतिक ढांचे को चरणबद्ध तरीके से मजबूत कर रहा है, जिसे भारत के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन बांग्लादेश के लालमोनिरहाट एयरबेस की हवाई पट्टी का निर्माण कर रहा है, जो भारत की उत्तरी सीमा से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह इलाका रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है.


हवाई ताकत के साथ-साथ चीन समुद्री मोर्चे पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के पेकुआ इलाके में 8 पनडुब्बियों के लिए सबमरीन यार्ड बनाया जा रहा है. फिलहाल बांग्लादेश की नौसेना के पास सिर्फ 2 पनडुब्बियां हैं, ऐसे में इतने बड़े सबमरीन ढांचे का निर्माण क्षेत्रीय संतुलन पर सवाल खड़े करता है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मार्च 2025 में बांग्लादेश और चीन के बीच एक एमओयू हुआ, जिसके तहत मोंगला पोर्ट का 370 मिलियन डॉलर से विस्तार किया जाएगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बंगाल की खाड़ी में चीन की रणनीतिक और लॉजिस्टिक मौजूदगी और मजबूत हो सकती है.

भारत ने इस मामले में बांग्लादेश के डीजीएमओ से औपचारिक रूप से सवाल किया था. बांग्लादेश की ओर से सफाई दी गई कि लालमोनिरहाट एयरबेस का सैन्य उपयोग नहीं किया जाएगा. हालांकि समिति के सामने पेश हुए सामरिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति 1971 के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी रणनीतिक चुनौती बन सकती है.

लालमोनिरहाट एयरबेस की दूरी सिलीगुड़ी कॉरिडोर (चिकन नेक) से करीब 70 किलोमीटर है. यह संकरा गलियारा भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यही रास्ता पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका अगर किसी संकट के दौरान बाधित हुआ, तो पूर्वोत्तर राज्य देश से कट सकते हैं.

Share:

  • EPFO का बड़ा फैसला, नौकरी बदलने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

    Fri Dec 19 , 2025
    डेस्क: कर्मचारियों (Employees) और उनके परिवारों (Family) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने एक अहम सर्कुलर जारी किया है, जिससे नौकरी बदलने (Job Change) वाले कर्मचारियों और उनके आश्रितों को बड़ा फायदा मिलेगा. इस नए फैसले से अब वीकेंड और सरकारी छुट्टियों (Government Holidays) की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved