भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य शासन के निर्देश पर रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है। सुबह से राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश से प्राय: सभी शहरों में बाजार बंद हैं और सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, इस दौरान दूध, मेडिकल सहित इमरजेंसी सुविधाएं लोगों की उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन लोगों का घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। इसलिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सडक़ों पर बेवजह निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved