
डेस्क। इन दिनों सिनेमाघरों में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) जमकर कमाई कर रही है। जल्द ही यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। पाकिस्तान (Pakistan) में भी यह फिल्म चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल (Politician Nabil Gabol) ने प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में उनसे इंस्पायर एक किरदार भी दर्शकों को नजर आया है, जिसे एक्टर राकेश बेदी ने निभाया है। ‘धुरंधर’ में राकेश बेदी (Rakesh Bedi) ने एक पाकिस्तानी राजनेता जमील जमाली का किरदार किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक रिपोर्ट पाकिस्तानी राजनेता नबील गबोल से पूछता है, ‘भारत में एक फिल्म बनाई है ‘धुरंधर’, सुनने में आ रहा है कि आपका किरदार भी है उसमें।’ इस पर नबील जवाब देते हैं, ‘मेरा किरदार बड़ा ही अहम दिखाया गया है। लेकिन मैं यह बात कहना चाहूंगा कि ‘धुरंधर’ में मेरे रोल को सही तरीके से नहीं दिखाया है। असल जिंदगी में मेरा रोल काफी दबंग है।’ बताते चलें कि फिल्म में राकेश बेदी ने जिस पाकिस्तानी राजनेता का रोल किया है, वह सत्ता का लालची और भष्ट्र दिखाया गया है।
वीडियो में नबील गबोल आगे कहते हैं, ‘फिल्म में ल्यारी को आतंकवादी केंद्र दिखाने की कोशिश की गई है। वो तो जीसीसी और अरब देशों ने फिल्म पर बैन लगा दिया है। हम इंटरनेशनल स्टेज पर इस मुद्दे को उठा सकते हैं, लेकिन उसके लिए पैसे बहुत चाहिए और मेरे पास पैसे नहीं हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved