
धार। धार जिले (Dhar District) के मोहन टाकीज इलाके में स्थित शिवानी होटल (Shivani Hotel) के एक कमरे (Room) में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति का शव (Person’s Body) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त खरगोन जिले के थाना प्रभारी (Station House Officer) करण सिंह रावत (Karan Singh Rawat) के रूप में हुई। होटल स्टाफ ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। वहां रावत मृत पड़े मिले।
खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी मयंक अवस्थी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का मुआयना किया। कमरे को सील कर दिया गया है तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए बुलाई गई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और हर संभव कोण से छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी करण सिंह रावत उर्स मेले में सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी के सिलसिले में धार आए थे। वे 12 दिसंबर से इसी होटल में रुके हुए थे। शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे उनका शव कमरे में पाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved