
इंदौर: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से त्यौहार (festival) के चलते आसमान (sky) में मौत का जाल बुनने वाले गैरजिम्मेदार अवैध कारोबारियों के खिलाफ इंदौर (Indore) पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के विरुद्ध जागरूकता के साथ सख्त व प्रभावी कार्यवाही भी लगातार की जा रही हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री श्रीकृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में चाइनीज मांझे के विरूध्द चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जोन 1 क्षेत्रांतर्गत थाना एरोड्रम ने एक शातिर आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम ने दिनांक 18/12/2025 को मुखबिर की सूचना पर छोटा बांगड़दा क्षेत्र में घेराबंदी की। पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी नीषार्थ सिसौदिया (18 वर्ष) को उस समय रंगे हाथों पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित मांझे की सप्लाई देने की फिराक में था।
जप्ती का विवरण- प्रतिबंधित चाइनीज मांझा: कुल 10 बड़े गट्टे (रिल). आरोपी के विरुद्ध थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 885/2025 धारा 223(A) BNS के तहत FIR पंजीबद्ध कर सलाखों के पीछे भेजा गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी: “शौक न बन जाए सजा”
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट स्पष्ट करती है कि चाइनीज/प्रतिबंधित मांझे का विक्रय और भंडारण गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में लाया जा सकता है यदि इससे किसी को भी गंभीर क्षति पहुँचती है। यह मांझा सूती नहीं बल्कि प्लास्टिक और धात्विक कणों से बना होता है, जो तलवार जैसा घातक है।
जनहित में इंदौर पुलिस की अपील
जीवन चुनें, मांझा नहीं: राहगीरों और बेजुबान पक्षियों के हत्यारे न बनें।
केवल सूती धागा: पतंगबाजी के लिए केवल पारंपरिक सूती धागे (मांझे) का उपयोग करें।
सूचना दें:- यदि आपके क्षेत्र में कोई गुपचुप तरीके से इसे बेच रहा है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या इंदौर पुलिस के क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 पर सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी की जान बचा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved