img-fluid

तान्या से बच्ची ने की कपड़े दिलाने की जिद, फिर दिया 500 का नोट

December 20, 2025

मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में हिस्सा लेने के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) लगातार सुर्खियों में बनी हैं। शो से बाहर आने के बाद भी तान्या लाइमलाइट (Tanya Limelight) में बनी हुई हैं। तान्या के अतरंगी दावों ने भी कई लोगों को हैरान कर दिया। फिर चाहे वो 150 बॉडीगार्ड रखने का दावा हो फिर ग्वालियर में उनका महल जैसा घर। ऐसे में अब तान्या का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या से एक बच्ची नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगती है, लेकिन बाद में उसे वापस कर देती है। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

तान्या से बच्ची ने की कपड़े दिलाने की जिद

दरअसल, हाल ही में तान्या मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो ने तान्या को ही ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तान्या अपनी गाड़ी में बैठी होती हैं कि तभी उनके पास एक बच्ची आती है, जो बाहर कुछ बेच रही होती है। वो बच्ची तान्या को देखते ही पहचान जाती है और उनके कपड़ों की तारीफ करती है। ऐसे में वो बच्ची तान्या से कपड़े दिलाने की जिद करते हुए कहती है कि दीदी हमें भी कपड़े दिला दो।



लड़की ने लोटा दिए तान्या के पैसे

इसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि तान्या ने कपड़े खरीदने के पैसे दिए तो लड़की ने झट से कह दिया, ‘दीदी इतने में तो नहीं आएगा’, फिर तान्या ने पूछा ‘कितने दूं’। इसके बाद तान्या ने उसे दोबारा 500 का एक और नोट निकाल कर दिया। ये देखकर कर लड़की ने कहा कि ‘आप खुश रहो।’ वीडियो में देख सकते हैं कि तान्या ने वैसे तो बड़ा दिल दिखाकर बच्ची को पहले 500 सौ का नोट दिया, लेकिन लोग उनके ही मजे लेने लग गए और कहा कि बच्ची ने बेइज्जती कर दी। इस वीडियो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘यह स्क्रिप्टेड क्यों लग रहा है?’ एक दूसरा लिखता है, ‘लड़की की ईमानदारी देखो कहा, “बस 260 रुपये कम पड़ रहे हैं” और तान्या का बड़ा दिल।’

Share:

  • Assam: सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से आठ हाथियों की मौत, पांच डिब्बे पटरी से उतरे

    Sat Dec 20 , 2025
     गुवाहाटी. असम (Assam) के होजाई जिले में हुए एक ट्रेन हादसे (Train accident) में पांच डिब्बे (five coaches ) पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। हालांकि ट्रेन की टक्कर लगने से आठ हाथियों की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved