वीजिंग। अमेरिका के टैरिफ (US tariffs) से झल्लाए हुए चीन ने अब भारत के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) का दरवाजा खटखटाया है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (ICT) प्रॉडक्ट्स पर भारत के टैरिफ और इंडियन फोटोवॉल्टिक सब्सिडीज को लेकर दर्ज कराया गया है। चाइनीज कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में यह कहा है।
कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कही यह बात
चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि भारतीय टैरिफ और सब्सिडीज भारत की घरेलू इंडस्ट्रीज को अनुचित प्रतिस्पर्धात्मक फायदा देते हैं और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही, यह विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन करते हैं। चीन ने भारत से सुधारात्मक कार्रवाई का भी आग्रह किया है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है, ‘हम भारत से एक बार फिर WTO में अपनी प्रासंगिक प्रतिबद्धताओं का पालन करने का आग्रह करते हैं।’ इसके अलावा, चाइनीज कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि उसने भारत की टेलिकॉम टैरिफ प्रैक्टिसेज को लेकर चिंता जताई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved