img-fluid

भारत के खिलाफ WTO पहुंचा चीन, टैरिफ-सोलर सब्सिडी को लेकर की शिकायत

December 20, 2025

वीजिंग। अमेरिका के टैरिफ (US tariffs) से झल्लाए हुए चीन ने अब भारत के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) का दरवाजा खटखटाया है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। यह मामला इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (ICT) प्रॉडक्ट्स पर भारत के टैरिफ और इंडियन फोटोवॉल्टिक सब्सिडीज को लेकर दर्ज कराया गया है। चाइनीज कॉमर्स मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में यह कहा है।

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कही यह बात
चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि भारतीय टैरिफ और सब्सिडीज भारत की घरेलू इंडस्ट्रीज को अनुचित प्रतिस्पर्धात्मक फायदा देते हैं और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही, यह विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन करते हैं। चीन ने भारत से सुधारात्मक कार्रवाई का भी आग्रह किया है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है, ‘हम भारत से एक बार फिर WTO में अपनी प्रासंगिक प्रतिबद्धताओं का पालन करने का आग्रह करते हैं।’ इसके अलावा, चाइनीज कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि उसने भारत की टेलिकॉम टैरिफ प्रैक्टिसेज को लेकर चिंता जताई है।



भारत के खिलाफ WTO में चीन की दूसरी याचिका
विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चीन की तरफ से भारत के खिलाफ दायर की गई इस साल यह दूसरी याचिका है। इससे पहले, इस साल अक्टूबर में भारत के खिलाफ दायर की गई याचिका में चीन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरीज के लिए अनुचित सब्सिडीज का आरोप लगाया था। चीन ने विश्व व्यापार संगठन में भारत के साथ विचार-विमर्श का आग्रह किया था। नवंबर 2025 में भारत से चीन को किया जाने वाला निर्यात करीब 90 पर्सेंट बढ़ गया है। नवंबर में चीन को एक्सपोर्ट बढ़कर 2.2 बिलियन डॉलर पहुंच गया है। वहीं, अप्रैल से नवंबर 2025 तक भारत से चीन को शिपमेंट 33 पर्सेंट बढ़कर 12.2 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 9.2 अरब डॉलर का था।

Share:

  • कोच्चि में SHO ने गर्भवती महिला को मारा थप्पड़, CCTV फुटेज सामने आने के बाद आईजी ने किया निलंबित

    Sat Dec 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । कोच्चि (Kochi) के एक पुलिस थाने में पिछले वर्ष तैनात थाना प्रभारी (SHO) को गर्भवती महिला (Woman) को थप्पड़ मारने (slap) के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, अलप्पुझा जिले के अरूर पुलिस थाने में तैनात एसएचओ प्रताप चंद्रन केजे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved