
इंदौर। लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण द्वारा प्रदेश का जो पहला अनूठा और विशाल डबल डेकर ब्रिज निर्मित करवाया जा रहा है उसे पूरा होने में अभी 3 से 4 माह का समय और लगेगा। अब बो-स्टिंग लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। सेगमेंट सभी लॉन्च हो चुके हैं और वर्तमान में जो ब्रिज के नीचे की डामर की सडक़ है उसे भी सीमेंट कांक्रीट में परिवर्तित किया जाएगा। अहमदाबाद और चंडीगढ़ में निर्मित अब तक की सबसे लम्बी गर्डर भी बो-स्टिंग लॉन्चिंग में इस्तेमाल की जाएगी।
अब मौके पर इस डबल डेकर ब्रिज का शेप भी नजर आने लगा है। इसमें नीचे मेट्रो और ऊपर यातायात चलेगा। 175 करोड़ रुपए से अधिक की राशि इस ब्रिज पर खर्च की जा रही है। इस चौराहे पर प्राधिकरण ने एक फोरलेन फ्लायओवर भी बनवाया है, जो एमआर-10 से सुपर कॉरिडोर की ओर जाता है, जिससे लवकुश चौराहा पर आए दिन होने वाले यातायात जाम से भी मुक्ति मिली है। अब फोरलेन के नीचे से उज्जैन और दूसरी तरफ बाणगंगा जाने का रास्ता भी सुगम हुआ है। वहीं डबल डेकर ब्रिज बन जाने के बाद बाणगंगा से सीधे उज्जैन की तरफ जाने वाला यातायात इस पर गुजर सकेगा।
प्राधिकरण ने इंदौर ही नहीं, प्रदेश के पहले ऐसे अनूठे डबल डेकर ब्रिज का निर्माण दो साल पहले शुरू करवाया था और इस दिसम्बर तक अंत काम पूरा होने का लक्ष्य भी रखा गया। मगर बीच में मॉनिटरिंग में ढिलाई बरतने और ठेकेदार की तकनीकी समस्या के चलते 3 से 4 महीने का समय अभी और लगेगा। इस ब्रिज के बीच में से मेट्रो ट्रेन गुजरेगी और 72 फीट ऊपर ऊंचाई से वाहन गुजर सकेंगे। 247 सेगमेंट भी विशाल क्रेनों की सहायता से लॉन्च किए गए और स्टील गर्डर भी चढ़ाई गई। यह ब्रिज बो-स्टिंग तकनीक से बनाया जा रहा है और अब इसका शेप अब नजर भी आने लगा। अब इसी की लॉन्चिंग की तैयारी प्राधिकरण द्वारा की जा रही है। अब तक की सबसे लम्बी और भारी गर्डरों का इस्तेमाल इसमें किया जाएगा, जो कि चंडीगढ़, अहमदाबाद से बनकर इंदौर लाई गई है और इसके लिए विशेष बड़ी और भारी क्रेनों की सहायता भी ली जाएगी। 40 मीटर लम्बी स्टील गर्डर के बाद अब बो-स्टिंग लॉन्चिंग में लगभग 65 मीटर लम्बी सेंट्रल गर्डर का इस्तेमाल किया जाएगा। 30 हजार वजन के 247 सेगमेंट भी लॉन्च हो चुके हैं और यह सारा काम रात्रि में 12 बजे के बाद किया जाता है, क्योंकि दिन में भारी-भरकम क्रेनों की सहायता से गर्डरों, सेगमेंट की लॉन्चिंग संभव नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved