img-fluid

लुटेरी दुल्हन और उसका कथित भाई पुलिस गिरफ्त में

December 20, 2025

  • कोर्ट में शादी की, दलाल रुपए लेकर भागा, जो लडक़ी का पिता बना उसकी भी तलाश

इंदौर। जिला कोर्ट के बाहर शादी के नाम पर एक युवक के साथ लुटेरी दुल्हन की गैंग ने धोखाधड़ी की। मौके से दलाल तो पैसे लेकर भाग गया, लेकिन जो युवती दुल्हन बनकर आई थी और जो युवक उसका भाई बनकर आया था, वह पुलिस गिरफ्त में आ गए। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एमजी रोड टीआई विजयसिंह सिसौदिया ने बताया कि 28 वर्षीय सुनील बरोदिया निवासी सागौर (धार) की शिकायत पर रवि रघुवंशी निवासी सुंदर नगर बाणगंगा, सपना अहिरवार निवासी जय भवानी नगर, अजय जोशी सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अजय दलाल है। उसने सुनील से फोन पर संपर्क कर उसकी शादी कराने का झांसा दिया था और युवती की फोटो दिखाई। इसके बाद यह सभी कोर्ट परिसर में फरियादी और उसके परिवार को मिले और नोटरी पर शादी का स्वांग रचा। इस दौरान सपना दुल्हन बनकर पहुंची थी।


सुनील से सवा लाख रुपए लेकर अजय और लडक़ी का पिता बना व्यक्ति भाग गए। जब फरियादी ने सपना से इस विषय में पूछा तो उसने कहा कि काहे की शादी, कैसी शादी, वह तो पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। अजय ने उसे कहा था कि तुझे दुल्हन बनकर खड़़ा होना है, तुझे पैसे मिलेंगे। इस पर वह तैयार हो गई थी। मौके से रवि और सपना को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • इंदौर पुलिस कमिश्नरेट की गुंडे, बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी

    Sat Dec 20 , 2025
    इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) में अपराध (Crime) व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर आर.के. सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन के नेतृत्व में, दिनांक 19-20 नवंबर की दरमियानी रात में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved