img-fluid

मध्यप्रदेश में पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस का IIM इंदौर में हुआ शुभारंभ

December 20, 2025

इंदौर। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के मप्र के प्रथम नवश्रृंगारित Gen-Z पोस्ट ऑफिस (Post Office) का शुभारंभ आज प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इन्दौर डाक परिक्षेत्र और हिमांशु राय, डायरेक्टर आईआईएम द्वारा किया गया। आईआईएम परिसर में स्थापित यह जेन-जी उप डाकघर तकनीक और नवाचार की नई सोच से परिपूर्ण है। यह जेन-जी उपडाकघर पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक स्पर्श देता है।

Gen-Z पोस्ट ऑफिस में पारंपरिक डाक सेवाओं को आधुनिक स्वरूप देते हुए माई-स्टाम्प काउंटर पार्सल बुकिंग एवं पैकेजिंग सुविधा, एटीएम कार्ड और आईपीपीबी जैसी वित्तीय सेवाएं व युवाओं को तकनीक सक्षम वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से परिसर में फ्री वाई-फाई, कैफेटेरिया, बैठने की व्यवस्थित जगह, त्वरित सेवा सहायता, उनके मनोरंजन के लिए स्ट्रिंग हॉकी, स्नेक एवं लेडर, लूडो, शतरंग गेम भी रखे गये है, जो इसे अन्य डाकघरों से पूरी तरह अलग पहचान देते है।


इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस की सबसे उल्लेखनीय विशेषता यह है कि इसके सम्पूर्ण आंतरिक व बाहरी स्वरूप को आईआईएम के छात्रों ने स्वयं आधुनिक वाल-पेंटिंग, थीम ग्राफिक्स, प्रतीकात्मक कलाकारी और यूथ-ओरिएंटेड डिजा़इन के माध्यम से सजाया है। इससे न केवल नवीन Gen-z पोस्ट ऑफिस आकर्षक बन गया है, बल्कि यह विद्यार्थियों की रचनात्मकता, तकनीकी दृष्टिकोण और जेन-जी सोच का जीवंत उदाहरण भी बनकर उभरा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर हिमांशु राय निदेशक आईआईएम इन्दौर द्वारा विभाग की सराहना करते हुए कहा कि, भारतीय डाक सेवा आजादी के पहल से चल रही है और भारत के पहले कमर्शियल पायलट जे.आर.डी. टाटा ने भारत की पहली फ्लाइट में डाक का आदान-प्रदान किया था। प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा म.प्र. के पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस के लोकार्पण पर आईआईएम में अध्ययनरत समस्त छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस Gen-Z पोस्ट ऑफिस से युवाओं का सीधा जुड़ाव होगा तथा वे विभाग की समस्त सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यहां पर कैफेटेरिया व अन्य सुविधाओं को समाहित किया गया है। कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर ओमप्रकाश चौहान, सहायक निदेशक तृतीय इंदौर परिक्षेत्र राजेन्द्र व्यास सहित डाक विभाग के अधिकारी व आईआईएम के कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Share:

  • ईरान ने सरेआम एक व्यक्ति को फांसी पर लटकाया, इजरायल के लिए जासूसी करने का था आरोप

    Sat Dec 20 , 2025
    तेहरान। ईरान (Iran) ने शनिवार को एक व्यक्ति (Person) को फांसी (Execute) पर लटका दिया। अधिकारियों के अनुसार जिस व्यक्ति को फांसी पर लटकाया गया, उसे इजराइली खुफिया एजेंसी (Israeli Intelligence Agency) और सेना (Army) के लिए जासूसी (Espionage) करने का दोषी ठहराया गया था। इसके बाद उसे सरेआम फांसी पर लटका दिया गया। ईरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved