
अलीराजपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) में एक चार साल की बच्ची (Baby Girl) को जंगली जानवर (Wild Animals) उठाकर ले गया. बच्ची के पिता (Father) उसे अपने घर के बाहर गोद में लेकर बैठे थे. तभी अचानक से जंगली जानवर आया और उसने झपट्टा मारकर बच्ची को उनकी गोद से उठाकर भाग गया. अब पूरे गांव वाले बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
ये मामला अलीराजपुर के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिचोली के गोदवाणी फलिया से सामने आया है, जहां शनिवार देर शाम चार साल की मासूम बच्ची रक्षा को एक जंगली जानवर उसके पिता देव सिंह की गोद से झपटकर जंगल की ओर ले गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि देव सिंह शाम के समय घर के पास बच्ची को गोद में लिए खड़े थे, तभी अचानक जंगल की ओर से आए जंगली जानवर ने झपट्टा मारकर बच्ची को पकड़ लिया और पहाड़ी रास्ते से जंगल में ओझल हो गया.
घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जानवर आंखों से ओझल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि संभावित इलाकों में बच्ची की गहन तलाश की जा रही है.
इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में ग्रामीण मशाल और टॉर्च लेकर जंगल की ओर खोजबीन में जुट गए हैं. ग्रामीण राकेश ने बताया कि अंधेरा होने के बावजूद ग्रामीण बच्ची की तलाश में लगे हुए हैं. मामले की जानकारी बखतगढ़ थाना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर वन विभाग और ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने ग्रामीणों से अपील की है कि खोज के दौरान सतर्क रहें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें. घटना के बाद गोदवाणी फलिया में सन्नाटा पसरा हुआ है. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बच्ची की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved