img-fluid

चीनी रोबोट्स ने किया ऐसा डांस कि कायल हो गए एलन मस्क, कह दी ये बात

December 21, 2025

डेस्क: चीन (China) में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां इंसानों के साथ रोबोट्स (Robots) ने स्टेज पर धमाकेदार डांस किया. यह कॉन्सर्ट अमेरिकी मूल के मशहूर सिंगर वांग लीहोम का था. वीडियो देखकर Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी हैरान रह गए. उन्होंने इस पर सिर्फ एक शब्द में प्रतिक्रिया दी, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

एलन मस्क ने एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को रीपोस्ट करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा, Impressive. यह प्रतिक्रिया उस पोस्ट पर आई जिसमें कहा गया था कि चीन में रोबोट अब स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर की तरह परफॉर्म कर रहे हैं. मस्क का यह छोटा लेकिन सीधा रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.


वायरल वीडियो में कई ह्यूमनॉइड रोबोट ढीली पैंट और चमकदार शर्ट पहनकर स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये रोबोट्स जटिल डांस मूव्स आसानी से करते दिखते हैं. खास बात यह रही कि रोबोट्स के स्टेप्स इंसानी डांसर्स के साथ पूरी तरह तालमेल में नजर आए, जिससे परफॉर्मेंस और भी शानदार लगी.

सिंगर वांग लीहोम की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, यह परफॉर्मेंस उनकी Best Place Tour का हिस्सा थी. इसमें लाइव म्यूजिक के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी को जोड़ने की कोशिश की गई. रोबोटिक डांसर्स के साथ परफॉर्मेंस को एक दुर्लभ और यादगार पल बताया गया, जहां म्यूजिक और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल देखने को मिला.

कॉन्सर्ट के बाद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. कई यूजर्स ने Tesla के Optimus रोबोट का जिक्र किया और रोबोट ओलंपिक्स तक की बात छेड़ दी. इस परफॉर्मेंस में इस्तेमाल हुआ Unitree G1 रोबोट करीब 13.5 हजार डॉलर की कीमत वाला ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसे कंपनी ने AI आधारित, ज्यादा फ्लेक्सिबल और लगातार सीखने वाला बताया है.

 

Share:

  • परीक्षा पे चर्चा का खास आयोजन, असम में क्रूज पर PM मोदी ने दिए छात्रों को टिप्स

    Sun Dec 21 , 2025
    नई दिल्ली: ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी (PM Modi) ने आज, असम (Assam) में छात्रों (Student) को क्रूज पर बोर्ड परीक्षा (Board Exam) के लिए टिप्स दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम के दौरे पर हैं. उन्होंने असम दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मपुत्र नदी पर एक क्रूज जहाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved