
इन्दौर। एक होस्टल में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने होस्टल संचालक पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाश सोने की चेन और पैसे भी छीन ले गए, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पांच हमलावर होस्टल में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।
भंवरकुआं थाने में सर्वानंद नगर के आरजी होस्टल में रहने वाले उज्जवल गुप्ता ने इस मामले मेें केस दर्ज करवाया है। उज्जवल का कहना है कि दो दिन पहले रात करीब तीन बजे वह होस्टल के कमरे में सो रहा था, तभी दो कारों से करीब 5 नकाबपोश आकर उसके होस्टल में घुसे, उनके हाथों में डंडे और रॉड थी।

सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। करीब 15 मिनट के अंदर पांच नकाबपोश उस पर हमला कर उसकी चेन और 50 हजार रुपए ले उड़े। इसके बाद वे दोनों कारों से भाग गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलवार दिख रहे हैं, लेकिन चेहरों पर रुमाल बंधा होने के चलते उनके चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे। भंवरकुआं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह बात भी सामने आ रही है कि वारदात के दो से तीन दिन पहले से कुछ संदिग्ध होस्टल के आसपास गाडिय़ां दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे पुरानी रंजिश की भी शंका जाहिर की जा रही है। पुलिस का कहना है कि होस्टल संचालक से विवाद में दो लोगों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की थी। सबसे पहला शक उन पर ही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved