
इन्दौर। वन विभाग इंदौर की महू, चोरल, मानपुर, रालामण्डल फॉरेस्ट रेंज में बाघ गणना जारी है। इंदौर के जंगलों में मतलब सभी रेंज में अब तक तेंदुए के 195 और बाघ के 51 पदचिन्ह मिल चुके हैं। बाघ गणना पूरी होने के बाद जंगल में लगाए गए कैमरों में कैद हुए फोटो के आधार पर मिलान कर नए साल 2026 में इनकी वास्तविक संख्या का परिणाम सामने आएगा।
डीएफओ प्रदीप मिश्रा के अनुसार बाघ गणना राष्ट्रीय स्तर पर चल रही है इस मिशन का नाम बाघ गणना तो है, मगर वास्तव में यह आकलन है, क्योंकि सिर्फ पदचिन्हों के आधार पर बाघ, तेन्दुआ या अन्य वनजीवों की गणना अथवा संख्या को सही या सटीक नहीं माना जा सकता।
पदचिन्ह केवल बाघ और तेंदुओं की मौजूदगी के प्रमाण हैं। इनकी सही संख्या का पता लगाने के लिए आने वाले नए साल में महीनों तक फोटो, विष्ठा, डीएनए , निशान का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण करके सही संख्या का पता लगाया जाएगा। इंदौर वन विभाग में तेंदुआ और बाघ के पदचिन्हों के सबसे ज्यादा 126 निशान चोरल फॉरेस्ट रेंज में पाए गए। इसके बाद इंदौर फिर महू और मानपुर में मिले हैं।
फॉरेस्ट रेंज तेंदुआ बाघ
इंदौर 40 5
चोरल 89 37
महू 32 7
मानपुर 32 2
रालामण्डल 2 0
कुल 195 51
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved