
डिब्रूगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नामरूप में नई फर्टिलाइजर यूनिट (New Fertilizer Unit in Namrup) का शिलान्यास किया (Laid the Foundation Stone) । इसकी क्षमता 12 लाख मीट्रिक टन है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा, “आज असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए बहुत बड़ा दिन है, नामरूप और डिब्रूगढ़ को लंबे समय से जिसका इंतजार था वह सपना पूरा हो रहा है। आज इस पूरे इलाके में ‘औद्योगिक’ प्रगति का नया नया अध्याय शुरू हो रहा है… असम विकास की एक नई रफ्तार पकड़ चुका है। मैं आपको बताना चाहता हूं, अभी आप जो देख रहे हैं, जो अनुभव कर रहे हैं, यह एक शुरूआत है। हमें तो असम को बहुत आगे लेकर जाना है…।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप सोचिए किसानों के लिए काम भाजपा सरकार आने के बाद क्यों हो रहा है? नामरूप तो दशकों तक खाद उत्पादन का केंद्र था… जब देश के कई हिस्सों में खाद की आपूर्ति चुनौती बनी तब भी नामरूप किसानों के लिए उम्मीद बना रहा, लेकिन पुराने कारखानों की टेक्नोलॉजी समय के साथ पुरानी होती गई और कांग्रेस की सरकारों ने ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि नामरूप प्लांट की कई यूनिट इसी वजह से बंद हो गई… आज हमारी डबल इंजन सरकार कांग्रेस द्वारा पैदा की गई उन समस्याओं का समाधान कर रही है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “असम की तरह देश के दूसरे राज्यों में भी खाद की कितनी फैक्ट्रियां बंद हो गई थी… कांग्रेस ने जिन हालातों को बिगाड़ा था, हमारी सरकार उन्हें सुधारने के लिए एड़ी-चोटी की ताकत लगा रही है… कांग्रेस के दौर में फर्टिलाइजर फैक्ट्रियां बंद होती थी, जबकि हमारी सरकार ने अनेक प्लांट शुरू किए हैं…इसी का नतीजा है कि हम यूरिया के क्षेत्र में आने वाले समय में आत्मनिर्भर हो सकें उस दिशा में मजबूती से कदम रख रहे हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद हमने किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से पशुपालकों, मछली पालकों को भी जोड़ा है। इससे इन सबको लाभ मिल रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से इस साल किसानों को 10 लाख करोड़ से ज्यादा की मदद दी गई है…।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस अब भी देश विरोधी सोच को आगे बढ़ा रही है, ये लोग असम के जंगल, जमीन पर उन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाना चाहते हैं जिनसे उनका वोट बैंक मजबूत होता है… कांग्रेस को असम और असम के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें केवल सत्ता, सरकार में दिलचस्पी है इसलिए इन्हें अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए ज्यादा अच्छे लगते हैं। अवैध घुसपैठियों को कांग्रेस ने ही बसाया और वही उन्हें बचा रही है इसलिए कांग्रेस वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण का विरोध कर रही है…।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved