img-fluid

21 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

December 21, 2025

1. CBI की बड़ी कार्रवाई: लेफ्टिनेंट कर्नल घूस लेते गिरफ्तार, घर से 2.23 करोड़ की नकदी जब्त, पत्नी पर भी FIR

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (DDP) में तैनात लेफ्टिनेंट (Lieutenant Colonel) कर्नल दीपक कुमार शर्मा (Deepak Kumar Sharma) को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के साथ उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। कर्नल काजल बाली राजस्थान के श्रीगंगानगर में 16 इन्फैंट्री डिविजन ऑर्डनेंस यूनिट में कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात हैं। सीबीआई ने शर्मा के दिल्ली स्थित आवास से 2.23 करोड़ रुपये नकदी जब्त की। दस लाख रुपये काजल के श्री गंगानगर स्थित आवास से भी जब्त किए गए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा पर रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी निजी कंपनियों के साथ भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है।

2. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का बड़ा कदम, 850 कामिकाजे ड्रोन खरीदे जाएंगे

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से मिले अहम सबक के बाद भारतीय सेना (Indian Army) अपनी ड्रोन युद्ध क्षमता (Drone Warfare Capabilities) को तेज़ी से मजबूत करने जा रही है. सेना करीब 850 कामिकाज़े ड्रोन (लॉइटरिंग म्यूनिशन) खरीदने की तैयारी में है, ताकि आतंकवाद विरोधी और आक्रामक अभियानों में बढ़त हासिल की जा सके. यह प्रस्ताव अब अंतिम चरण में है और इस महीने के आखिरी हफ्ते में होने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की उच्चस्तरीय बैठक में इसे मंजूरी मिलने की संभावना है. यह खरीद फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत की जाएगी, जिससे साफ है कि सेना ड्रोन क्षमताओं को लेकर काफी गंभीर है. योजना के तहत करीब 850 लॉइटरिंग म्यूनिशन और उनके लॉन्चर खरीदे जाएंगे. खास बात यह है कि ये सभी सिस्टम देशी कंपनियों से लिए जाएंगे, जिससे आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, भारतीय सेना पहले से ही बड़ी संख्या में कामिकाज़े ड्रोन इस्तेमाल कर रही है और आने वाले समय में करीब 30 हजार ऐसे ड्रोन शामिल करने की योजना है. इन ड्रोन को सेना की सभी लड़ाकू इकाइयों में तैनात किया जाएगा.

3. राहुल गांधी ने जर्मनी यात्रा के दौरान भारत के दुश्मनों से मुलाकात की

भारतीय जनता पार्टी ने (BJP)  शनिवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जर्मनी यात्रा (Germany trip) के दौरान भारत के दुश्मनों से मुलाकात की। पार्टी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया कि ऐसे तत्वों के साथ हाथ मिलाकर वह देश के खिलाफ किस तरह की साजिश रच रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल की प्रेसीडेंट एंड प्रोफेसर कॉर्नेलिया वोल के साथ राहुल की तस्वीर दिखाई। इसे कांग्रेस नेता की ओर से जर्मनी में भारत-विरोधी ताकतों से मुलाकात का सबूत बताया।


4. पठानकोट के रास्ते पाक आतंकी घुसपैठ की फिराक में, सैन्य ठिकानों पर हमले का षड्यंत्र

पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर नए साल पर पंजाब (Punjab) में दहशत फैलाने की योजना बना रहा है। उसने पंजाब के रास्ते घुसपैठ कराने के लिए आतंकियों को तैयार कर लिया है और उनकी मदद के लिए सीमा क्षेत्र के अपने स्लीपर सैल (Sleeper cell) एक्टिवेट (Activate) कर दिए हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने गंदला लाहड़ी क्षेत्र से आतंकियों के संदिग्ध मददगार बिल्लू गुज्जर को हिरासत में लिया है। दूसरा व्यक्ति नजाकत हुसैन फिलहाल लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।

5. ‘सेक्युलर शब्द से नफरत करती है भाजपा, संविधान से हटाने के लिए उतावली’, CM एमके स्टालिन का आरोप

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया है कि भाजपा सेक्युलर शब्द से नफरत करती है और इस शब्द को संविधान से हटाने के लिए उतावली है। स्टालिन ने ये आरोप लगाया कि भाजपा देश की विविधता को तबाह करना चाहती है। तिरुनेलवेली में एक क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान सीएम स्टालिन ने 19वीं सदी में भारत आई एक ईसाई मिशनरी साराह टकर की तारीफ की। सीएम ने कहा कि साराह टकर ने दक्षिणी तमिलनाडु में महिलाओं की शिक्षा के लिए बहुत काम किया। सीएम स्टालिन ने कहा, साराह टकर कॉलेज जैसे संस्थानों ने दक्षिणी तमिलनाडु में महिलाओं को शिक्षित बनाने में अहम योगदान दिया।

6. ‘किसानों को लाइनों में खड़ा कर दिया, अब हम हालात सुधार रहे’; PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को असम दौरे (Assam Tour) के दौरान राज्य (State) को एक बड़ी विकास परियोजना (Development Project) की सौगात दी। पीएम मोदी ने डिब्रूगढ़ जिले (Dibrugarh District) में 10,601 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए उर्वरक संयंत्र (Fertilizer Plant) की आधारशिला रखी। यह संयंत्र सालाना करीब 12 लाख मीट्रिक टन उर्वरक उत्पादन की क्षमता वाला होगा। इस मौके पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज असम और पूरे पूर्वोत्तर के लिए ऐतिहासिक दिन है।


7. अब ट्रेन का सफर होगा महंगा! रेलवे ने बढ़ा दिया किराया

अगर आप ट्रेन (Train) से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन के किराए (Rent) में बदलाव का ऐलान कर दिया है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। हालांकि राहत की बात यह है कि छोटे सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) पर इसका असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा अब थोड़ी महंगी जरूर हो जाएगी। रेलवे द्वारा जारी नई व्यवस्था के मुताबिक, सबअर्बन यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) धारकों के लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा, साधारण श्रेणी (Ordinary Class) में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर भी किराया जस का तस रहेगा। यानी छोटे और मध्यम दूरी के यात्रियों को राहत मिलती रहेगी।

8. दिल्ली एयरपोर्ट से 97 फ्लाइट कैंसिल, 200 से ज्यादा लेट; घना कोहरा बन रहा वजह

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कोहरे (Fog) के कारण कम विजिबिलिटी के चलते रविवार को कुल 97 फ्लाइट्स कैंसिल (Flights Cancelled) हो गईं और 200 से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर 48 आने वाली और 49 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार 24 पर मौजूद ताजा जानकारी के मुताबिक, 200 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं और एयरपोर्ट पर जाने वाली फ्लाइट्स में औसतन 23 मिनट की देरी हुई। एक्स पर दोपहर 12 बजे एक पोस्ट में, दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने कहा कि फ्लाइट्स का संचालन ठीक से चल रहा है। DIAL देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ऑपरेट करता है, जो आम तौर पर रोजाना लगभग 1,300 फ्लाइट्स को हैंडल करता है। घने कोहरे की वजह से पिछले कई दिनों से दिल्ली और दूसरे एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आ रही है।


9. विकसित भारत-जी राम जी विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम दी विधेयक (VB-G Ram The Bill), 2025 को अपनी मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के साथ यह विधेयक अब कानून बन गया है। इस कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाली वैधानिक मजदूरी रोजगार की गारंटी को बढ़ाकर अब एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 125 दिन कर दिया गया है। सरकार इसे ग्रामीण जीवन को मजबूत आधार देने वाला ऐतिहासिक कदम बता रही है। सरकार का कहना है कि वीबी-जी राम जी कानून लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कानूनी गारंटी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

10. हिंदू अगर एक साथ खड़े हो जाएं तो हालात…बाबरी मस्जिद के निर्माण पर बोले मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कहा कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और हालात काफी कठिन हैं. हालात कठिन होने के बावजूद अधिकतम सुरक्षा के लिए वहां के हिंदुओं को एकजुट रहना होगा. दुनियाभर के हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए. भागवत ने कहा कि हम अपनी सीमाओं के भीतर रहकर जितनी मदद कर सकते हैं, उतनी मदद करनी चाहिए. हमें जो कुछ भी संभव है, वह करना होगा और हम कर भी रहे हैं. हिंदुओं के लिए एकमात्र देश भारत है. भारत सरकार को इस पर संज्ञान लेना होगा. उसे कुछ न कुछ करना पड़ेगा. संभव है कि वह पहले से ही कुछ कर रही हो. कुछ बातें सार्वजनिक की जाती हैं, कुछ नहीं की जा सकतीं. कभी नतीजे निकलते हैं, कभी नहीं निकलते. लेकिन कुछ न कुछ तो करना ही होगा.

Share:

  • सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved