
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) इस समय मुस्लिम (Muslim) देश सऊदी (Saudi) के साथ दोस्ती बढ़ाने में लगा हुआ है. हाल ही में सऊदी के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान (Prince Khalid Bin Salman) ने रविवार को रियाद में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) को किंग अब्दुलअजीज मेडल (फर्स्ट क्लास) दिया. SPA ने बताया कि यह पुरस्कार फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को किंग सलमान के शाही आदेश के तहत दिया गया. यह पदक सऊदीपाकिस्तानी दोस्ती को मजबूत करने, संयुक्त सहयोग को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास में फील्ड मार्शल मुनीर की कोशिशों के सम्मान में दिया गया है. जहां एक तरफ सऊदी ने आसिम मुनीर को अवॉर्ड दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ देश में 2 पाकिस्तानियों को फांसी दी गई है.
सऊदी अरब में इस साल मौत की सजा पाने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ गई है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक कम से कम 347 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि पिछले साल यह संख्या 345 थी. इसमें 2 पाकिस्तानियों को भी सजा-ए-मौत दी गई है.
ये आंकड़े ब्रिटेन स्थित संगठन रीप्राइव ने जारी किए हैं, जो सऊदी अरब में मृत्युदंड पर नजर रखता है. रीप्राइव का कहना है कि 2025 सऊदी अरब में फांसी के मामलों के लिहाज से अब तक का सबसे खूनी साल रहा है. जानकारी के मुताबिक, देश में 2 पाकिस्तानियों को भी फांसी दी गई है. इन पाकिस्तानी नागरिकों पर नशीले पदार्थ को लेकर एक्शन लिया गया है. इन दोनों लोगों को सऊदी अरब की अदालतों ने नशीले पदार्थ अपने पास रखने (ड्रग्स रखने) के मामलों में दोषी ठहराया था. अदालत के फैसले के बाद उन्हें फांसी की सजा दी गई. हालांकि, यह दो पाकिस्तानी कौन है इनके नाम सामने नहीं आए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved