
इंदौर। इंदौर (Indore) से रीवा (Rewa) के बीच आज से नई विमान सेवा (New Airline) की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक उड़ान में 40 ऐसे कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया, जो अपने जीवन में पहली बार हवाई जहाज (Airplane) में बैठे। यह पहल मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के विशेष प्रयासों से संभव हो पाई है। लंबे समय से रीवा और विंध्य क्षेत्र के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी, क्योंकि सड़क और रेल मार्ग से रीवा पहुंचना काफी कठिन और समय लेने वाला माना जाता रहा है। इस मौके पर सतना प्रभारी एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि रीवा और सतना जैसे क्षेत्रों में पहले आना-जाना काफी परेशानी भरा था। स्वयं उन्हें भी सतना पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इंदौर से सीधे रीवा और फिर रीवा से कुछ ही मिनटों में सतना पहुंचना संभव हो जाएगा। इससे न केवल प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज होंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की इच्छा थी कि जब वे रीवा आएं तो अपनी विधानसभा के आर्थिक रूप से कमजोर कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर आएं, जो अब तक सिर्फ फ्लाइट में बैठने का सपना देखते थे। उसी सोच के तहत इन 40 कार्यकर्ताओं को इस पहली उड़ान में शामिल किया गया है। सभी कार्यकर्ता रीवा पहुंचने के बाद मैहर माता के दर्शन करेंगे और इसके बाद कल इसी फ्लाइट से वापस इंदौर लौटेंगे , इस नई विमान सेवा से पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विंध्य क्षेत्र के धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों तक अब देश के अन्य हिस्सों से पहुंचना आसान होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनकी योजनाओं को पूरा करने में आ रही दिक्कतों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बिना कोई जवाब दिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वहां से रवाना हो गए। कुल मिलाकर, इंदौर–रीवा फ्लाइट की शुरुआत को विंध्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved