img-fluid

FTA की रफ्तार तेज! न्यूजीलैंड के बाद अमेरिका से डील की तैयारी, पीयूष गोयल ने दिए संकेत

December 22, 2025

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) फाइनल होते ही भारत (India) अब फुल फॉर्म में दिख रहा है. भारत ने अगला बड़ा दांव अमेरिका (America) की ओर बढ़ा दिया है. वॉशिंगटन के साथ ट्रेड डील को लेकर चर्चाएं तेज हैं और संकेत साफ हैं कि मामला सिर्फ बातचीत तक सीमित नहीं रहा.  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के ताजा बयान ने यह साफ कर दिया है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब कागजों से निकलकर हकीकत की तरफ बढ़ रही है. सवाल बस इतना है कि क्या अगला बड़ा FTA अमेरिका के नाम होगा?


गोयल ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर बातचीत एडवांस स्टेज में है और दोनों देशों के रिश्तों में तेजी से मजबूती आ रही है. नई दिल्ली में मीडिया को ब्रीफ करते हुए गोयल ने बताया कि भारत अब खुद को ग्लोबल सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

इस बीच भारत इंडो-पैसिफिक रीजन में भी अपनी आर्थिक मौजूदगी मजबूत कर रहा है. गोयल ने कहा कि भारत-न्यूजीलैंड एफटीए से रीजनल ट्रेड को नई रफ्तार मिलेगी. यह फाइव आइज देशों के साथ भारत का तीसरा FTA है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ समझौता हो चुका है.

न्यूजीलैंड FTA के तहत भारत को 100% मार्केट एक्सेस मिलेगा. आईटी, टूरिज्म, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन और ऑडियो-विजुअल जैसे 118 सर्विस सेक्टर्स खुलेंगे. दोनों देशों को उम्मीद है कि अगले 5 साल में बाइलेटरल ट्रेड दोगुना हो सकता है. फार्मा कंपनियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि दवाओं के लिए फास्ट-ट्रैक अप्रूवल और मैन्युफैक्चरिंग स्टैंडर्ड्स की आपसी मान्यता पर सहमति बनी है.

Share:

  • छिंदवाड़ा: महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, सातवें महीने में हुआ प्रसव

    Mon Dec 22 , 2025
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Junnardeo Community Health Center) में गजब हुआ. ग्राम रोरा ढेकनी माल निवासी 28 वर्षीय गर्भवती महिला गुनो (Pregnant Woman Guno) पति जग्गू सिंह ने एक साथ चार बच्चों (Four Children) को जन्म (Birth) दिया. इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है. प्रसव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved