
भुवनेश्वर । बीजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक (BJD President Naveen Patnaik) ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में (In ensuring Safety of Women) ओडिशा सरकार पूरी तरह विफल हो गई (Odisha Government has completely Failed) । उन्होंने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही ।
हाल ही में साहिद नगर क्षेत्र में नाबालिग को नौकरी का लालच देकर किराए के कमरे में गैंगरेप करने की घटना सामने आई है। यह दिसंबर में भुवनेश्वर में नाबालिगों के खिलाफ ऐसी दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 10 दिसंबर को धौली क्षेत्र में दया नदी किनारे एक अन्य 17 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। इन घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लिखा, “राज्य की राजधानी भुवनेश्वर महिलाओं के लिए असुरक्षित होती जा रही है, और ओडिशा एक बार फिर शर्मसार हुआ है। सरकार आखिर कब जागेगी?” उन्होंने लिखा, “भुवनेश्वर में दिनदहाड़े एक और नाबालिग लड़की गैंगरेप का शिकार हुई है—यह बेहद दुखद मामला है। कानून-व्यवस्था कहां चली गई है? क्या ‘जनता की सरकार’ होने का झूठा नाटक करने वाली सरकार लोगों को सुरक्षा दे रही है?”
पटनायक ने आगे कहा कि पिछली गैंगरेप घटना का मामला अभी लोगों के दिमाग से हटा भी नहीं था कि अब एक और बर्बर घटना ने आम जनता को डर से जकड़ लिया है। राजधानी में माताएं और बहनें बहुत असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी विफलता साफ दिख रही है। हालात और बिगड़ने से पहले सरकार को अलर्ट होकर सुरक्षा उपाय सख्त करने चाहिए। बता दें कि साहिद नगर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि धौली मामले में भी कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं। विपक्ष का कहना है कि अपराधों में बढ़ोतरी सरकार की नाकामी दर्शाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved