img-fluid

भारत की जीत का झंडा इंदौर के खिलाड़ियों ने दुबई में फहराया

December 23, 2025

इंदौर। दुबई (Dubai) में आयोजित 7वें रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 (Roll Ball World Cup 2025) में भारत (India) को स्वर्ण पदक (Gold medal) दिलाने वाले इंदौर (Indore) के खिलाड़ियों दीपेश चौधरी, आदित्य राणावत और वर्णिका उपाध्याय का शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इंदौर रोल बॉल संघ की ओर से एयरपोर्ट से लेकर राजवाड़ा तक विजय रैली निकाली गई, जिसमें खुली जीप में सवार खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।



एयरपोर्ट पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने सबसे पहले बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक शहरवासियों और खेल प्रेमियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों को देखकर उनके परिजन भावुक हो गए। राजवाड़ा चौक पहुंचकर खिलाड़ियों और कोच ने माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दीपेश चौधरी ने कहा कि लगातार और कठिन अभ्यास के बाद वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि भारत की ओर से इंदौर के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतते हुए दुबई में पाकिस्तान को भी पराजित किया, जो टीम के लिए गर्व का क्षण रहा। टीम के कोच हेमंत जोशी ने कहा कि लगभग 15 वर्षों की मेहनत और करीब 6 साल के अंतराल के बाद भारत को वर्ल्ड कप में पदक मिला है। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है और हर खिलाड़ी को मेहनत करते रहना चाहिए। खिलाड़ी वर्णिका उपाध्याय ने बताया कि दुबई में केन्या और ईरान को हराकर टीम ने गोल्ड मेडल जीता और देश का झंडा ऊंचा किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कोच और पूरी टीम को दिया। वहीं खिलाड़ी आदित्य राणावत ने कहा कि टीम के मुकाबले बांग्लादेश, पाकिस्तान और फाइनल में केन्या से हुए, जिसमें पाकिस्तान को हराने का अनुभव सबसे खास रहा। वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के सम्मान में शहरभर में उत्साह का माहौल रहा और खेल प्रेमियों ने इसे इंदौर के लिए गौरव का क्षण बताया।

Share:

  • किसान आंदोलन की सुगबुगाहट... महापंचायत में टिकैत ने दी लखनऊ कूच की चेतावनी

    Tue Dec 23 , 2025
    नोएडा। जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) से प्रभावित छह जिलों के किसानों ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत की। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmers Union) के बैनर तले हुई इस महापंचायत में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी शामिल हुए। किसानों ने 14 जनवरी तक समस्याओं का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved