
इंदौर। दुबई (Dubai) में आयोजित 7वें रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 (Roll Ball World Cup 2025) में भारत (India) को स्वर्ण पदक (Gold medal) दिलाने वाले इंदौर (Indore) के खिलाड़ियों दीपेश चौधरी, आदित्य राणावत और वर्णिका उपाध्याय का शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इंदौर रोल बॉल संघ की ओर से एयरपोर्ट से लेकर राजवाड़ा तक विजय रैली निकाली गई, जिसमें खुली जीप में सवार खिलाड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दीपेश चौधरी ने कहा कि लगातार और कठिन अभ्यास के बाद वर्ल्ड कप में जीत हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि भारत की ओर से इंदौर के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतते हुए दुबई में पाकिस्तान को भी पराजित किया, जो टीम के लिए गर्व का क्षण रहा। टीम के कोच हेमंत जोशी ने कहा कि लगभग 15 वर्षों की मेहनत और करीब 6 साल के अंतराल के बाद भारत को वर्ल्ड कप में पदक मिला है। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है और हर खिलाड़ी को मेहनत करते रहना चाहिए। खिलाड़ी वर्णिका उपाध्याय ने बताया कि दुबई में केन्या और ईरान को हराकर टीम ने गोल्ड मेडल जीता और देश का झंडा ऊंचा किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कोच और पूरी टीम को दिया। वहीं खिलाड़ी आदित्य राणावत ने कहा कि टीम के मुकाबले बांग्लादेश, पाकिस्तान और फाइनल में केन्या से हुए, जिसमें पाकिस्तान को हराने का अनुभव सबसे खास रहा। वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के सम्मान में शहरभर में उत्साह का माहौल रहा और खेल प्रेमियों ने इसे इंदौर के लिए गौरव का क्षण बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved