
जांजगीर । भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि साल 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले (Jhiram Valley Naxalite attack) की साजिश में कांग्रेस के कुछ इनसाइडर ही शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब नक्सलियों का यह हमला हुआ था तब वह छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रभारी थे। उन्होंने इस घटना की स्थिति को बेहद करीब से देखा था। नड्डा ने दावा किया कि हमले के लिए नक्सलियों को सूचनाएं किसी बाहर वाले ने नहीं वरन कांग्रेस के भीतर के लोगों ने ही दी थी। इन लोगों ने अपने ही नेताओं को मरवाने की साजिश रची थी।
जेपी नड्डा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आयोजित ‘जनादेश पर्व’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले के पीछे कांग्रेस के ही कुछ अंदरूनी लोगों का हाथ था। मुझे याद है जब यह भयानक हमला हुआ था तब मैं छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रभारी था। मैंने बेहद करीब से झीरम घाटी की घटना देखी है।
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने आगे कहा कि आज मैं बड़ी जिम्मेवारी के साथ कहना चाहता हूं कि उस समय नक्सलियों को काफिले की अंदरूनी जानकारी और लोकेशन की खबरें कोई बाहरी नहीं दे रहा था। कांग्रेस के बीच के ही कुछ लोग अपने नेताओं को मरवाने में लगे हुए थे और नक्सलवाद से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा तो आम जनता का क्या होगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जमीन पर उतरकर कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की जा रही है। यही कारण है कि नक्सलवाद अब राज्य के केवल कुछ ही गांवों और जिलों तक सिमट कर रह गया है।
जेपी नड्डा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में लगभग 2,500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। राज्य में 1,853 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं हिडमा और बसवराजू जैसे बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है। बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर की झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की ‘परिवर्तन रैली’ पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल जैसे दिग्गज नेताओं समेत कुल 32 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved