
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के व्यस्त वजीराबाद फ्लाईओवर (Wazirabad Flyover) पर रविवार शाम को एक चलती कार में अचानक आग (Car Catches Fire driving) लग गई। इससे कार का सेंट्रल लॉक (Central lock) जाम हो गया। इस वजह से ड्राइव कर रहा शख्स कार में ही फंस गया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए कार का शीशा तोड़ा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस ने पास ही खड़े एमसीडी के पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया।
दिल्ली के वजीराबाद फ्लाईओवर पर रविवार शाम कार में आग लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने जलती हुई कार में फंसे चालक को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान एमसीडी के टैंकर से आग पर काबू भी पा लिय गया। इस दौरान ट्रैफिक भी बाधित रहा। तिमारपुर ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता रविवार शाम को वजीराबाद फ्लाईओवर के पास ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान बुराड़ी से मजनू का टीला की तरफ जा रही कार में वजीराबाद फ्लाईओवर पर आग लग गई।
🚔@dtptraffic के स्टॉफ ने बचाई जलती कार में फंसे चालक की जान।
* 21.12.2025 को शाम लगभग 5:50 बजे, वज़ीराबाद फ्लाईओवर (बुराड़ी से ISBT मार्ग) पर एक कार में आग लग गई जिसका चालक अंदर फंसा हुआ था।
•मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के ASI प्रदीप ने साथी स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही करते… pic.twitter.com/tbnVTAwqy8
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 22, 2025
कार का सेंट्रल लाक जाम हो जाने की वजह से चालक बाहर नहीं निकल पा रहा था। इस बीच टीआई संतोष गुप्ता अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि दमकल को भी घटना की सूचना दी गई लेकिन जाम लगने की वजह से देरी हो रही थी। किसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने कार में फंसे चालक को शीशा तोड़कर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस ने रास्ते में खड़े एमसीडी टैंकर के पानी से वाहन की आग पर काबू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved