मुंबई। मुमताज (Mumtaz) ने अपनी बेटी नताशा माधवानी (Natasha Madhvani) और दिवंगत एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan) के बेटे फरदीन खान के 2023 में हुए ‘सेपरेशन’ पर खुलकर बात की. जहां नताशा अपने बच्चों बेटी डायनी और बेटे अजारियस के साथ लंदन में रहती हैं, वहीं फरदीन मुंबई में रहते हुए भी उनसे मिलने जाते रहते हैं. अब मुमताज ने हाल में एक इंटरव्यू में दोनों के फिर से साथ आने की इच्छा जताई है. उन्होंने फरदीन को ‘बेहतरीन पिता और पति’ बताया और कहा कि वह अब भी अपनी पत्नी नताशा की बहुत परवाह करते हैं.
[relopst]
मुमताज ने विक्की लालवानी से बातचीत में फरदीन को ‘हीरा’ बताया और कहा, ‘मुझे आज भी फरदीन हीरा लड़का लगता है. वह मेरा फेवरेट है. मुझे उससे बहुत प्यार है क्योंकि जब वह पैदा हुआ था और हम फिरोज की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, मैंने उसके नाम पर शैम्पेन पी थी. वह बहुत स्वीट है.’ मुमताज ने याद किया कि जब उनकी बेटी लंदन में बीमार थी, तो फरदीन उनसे मिलने तीन बार भारत से लंदन गया. उन्होंने कहा, ‘आज भी… मैं आपको बताना चाहती हूं कि जब मेरी बेटी लंदन में थोड़ी बीमार थी, तो वह भारत से तीन बार उससे मिलने गया. अगर कोई और आदमी होता तो कह देता, ‘झील में कूद जाओ, मैं क्यों आऊं?’ उसके लिए आना जरूरी नहीं था, लेकिन वह दो-तीन बार मिलने आया.’
फरदीन अभी भी करते हैं नताशा की परवाह
नताशा के अलावा फरदीन अपने बच्चों से भी बहुत जुड़े हुए हैं. मुमताज ने बताया, ‘बच्चे मां के पास रहते हैं, तो जब भी उनकी छुट्टियां होती हैं, वह उन्हें छुट्टियों पर ले जाता है. मेरी बेटी भी खुशी-खुशी मान जाती है. बच्चों को फूल की तरह रखता है, हर जगह ले जाता है, कभी मना नहीं करता, उनके साथ शॉपिंग भी जाता है. मैं झूठ नहीं बोल रही, वह शानदार पिता और बहुत अच्छे पति हैं. वह अपने बच्चों से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है. आप खुद उससे पूछ सकते हैं. उनके बच्चे बहुत खूबसूरत ह
‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे फरदीन खान
यह पहली बार नहीं है जब मुमताज ने अपनी बेटी नताशा और फरदीन खान के अलगाव पर बात की है. जुलाई में दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था, ‘वे कह रहे हैं कि अलग हो रहे हैं, लेकिन अभी तलाक नहीं हुआ है. मुझे फरदीन से बहुत प्यार है. वह मेरी आंखों के सामने पैदा हुआ. वे अब भी पति-पत्नी हैं. कुछ सीरियस नहीं है. शायद अब दोनों की नहीं बनती. हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं.’ वहीं, काम की बात करें तो फरदीन खान ने पिछले साल लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की थी. वह तरुण मनसुखानी की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved