img-fluid

अमिताभ ने दिया नाती अगस्त्य की फिल्म इक्कीस का परफॉर्मेंस रिव्यू

December 23, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है। फिल्म के थिएटर पर रिलीज से पहले बिग बी (Big B) ने अपने नाती की फिल्म और उनकी परफॉर्मेंस का रिव्यू दिया है। बिग बी ने बताया कि जब अगस्त्य स्क्रीन पर आए तब वह अपनी नजर ही नहीं हटा पा रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उनकी आंखों में आंसू भी आ गए थे।

दरअसल, मंगलवार सुबह बिग बी ने अपना रिव्यू ब्लॉग में शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इमोशन्स का फ्लो हो रहा है जब इक्कीस में अपने नाती की परफॉर्मेंस देखी। मुझे वो समय याद आ गया जब उनकी मां श्वेता को ब्रीच कैंडी अस्पताल लेकर गए थे लेबर पेन के बाद और फिर अगस्त्य का जन्म हुआ था। कुछ घंटे बाद मैंने उन्हें गोद में उठाया और यही डिस्कस करते रहे कि क्या उनकी आंखें ब्लू हैं…उसके बाद वह बड़ा हुआ और मैं उसे हग करता और वह मेरी दाढ़ी से खेलता और फिर उसे और बढ़ता हुआ देखा और फिर उसका फाइनल फैसला एक्टर बनने का और आज उसे फ्रेम में देखकर अपनी आंखें ही नहीं हटा पा रहा था।’



अगस्त्य के परफॉर्मेंस की तारीफ

बिग बी ने फिर अगस्त्य की परफॉर्मेंस की तारीफ की और कहा कि कुछ भी ज्यादा नहीं लग रहा था और हर शॉट में वह परफेक्ट थे। बिग बी ने यह भी क्लीयर किया कि यह रिव्यू वह उन्हें बतौर नाना नहीं बल्कि एक व्यूवर के तौर पर दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘उनकी मैच्योरिटी और सच्चाई परफॉर्मेंस में साफ दिखी। उन्होंने अरुण खेत्रपाल का किरदार बहुत बखूबी से निभाया जिन्होंने 21 साल की उम्र में 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान देश की रक्षा करते हुए अपनी वीरता का परिचय दिया। कुछ भी ज्यादा नहीं था, हर शॉट में परफेक्शन था। जब वह फ्रेम में थे तो मैं सिर्फ तुम्हें देख रहा था और यह सब मैं तुम्हारे नाना के तौर पर नहीं बल्कि सिनेमा देखने वाले व्यूवर के तौर पर बता लिख रहा हूं।’

फिल्म को लेकर भी दिया रिव्यू

आखिर में बिग बी ने लिखा कि फिल्म की प्रेजेन्टेशन अच्छी है और इसकी राइटिंग और डायरेक्शन भी…वहीं जब फिल्म एंड होती है तो आंखें खुशी, प्राउड से भर जाती हैं और कुछ बोल भी नहीं पाता। बस चुप रहता हूं…चुप्पी जो सिर्फ मेरी है, मेरी समझ और कुछ नहीं बस प्यार।

इक्कीस के बारे में बता दें कि यह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर आधारित है और 1971 भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान बैटल ऑफ बसंतर पर फोकस करती है। फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अगस्तय के अलावा सिमर भाटिया, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत भी हैं।

Share:

  • शराब घोटाले में चैतन्य बघेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ACB का दावा- हिस्से में मिले थे 250 करोड़ रुपये

    Tue Dec 23 , 2025
    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कथित शराब घोटाले (Liquor scam) में एसीबी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें दावा किया गया है कि चैतन्य बघेल ने घोटाले में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने 200 से 250 करोड़ रुपये का हिस्सा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved