img-fluid

इंदौर: 488 संवेदनशील केन्द्रों पर कैमरे के साथ पहली बार जैमर का भी प्रयोग

December 23, 2025

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वींं और 12वींं परीक्षा की तैयारियां कर ली पूरी

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। प्रश्न-पत्रों को भी लीक होने से बचाने के लिए भी कड़े कदम उठाने का दावा भी किया है। परीक्षा की निगरानी ऑनलाइन होगी और संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, जो परीक्षा केन्द्र 488 चिन्हित किए गए हैं, उन पर पहली बार जैमर का इस्तेमाल किया जाएगा।

परीक्षा केन्द्र के भीतर हालांकि मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, मगर चोरी-छिपे नकल के लिए मोबाइल व अन्य गैजेट का इस्तेमाल होता रहा। इसलिए जैमर का इस्तेमाल किया जा रहा और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम से ही निगरानी होगी। सभी जिला कलेक्टरों को चार्ट भी भेज दिया है और उनके द्वारा तैनात पर्यवेक्षक परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले मौजूद रहेंगे। इंदौर सहित प्रदेशभर में 3856 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां पर 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी।


संवेदनशील केन्द्र पर विशेष उडऩदस्ते भी तैनात रहेंगे और कठिन विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, फिजिक्स कैमेस्ट्री के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। नकल रोकने के हरसंभव प्रबंध किए जा रहे हैं। जिन स्कूलों में केन्द्र बनाए गए हैं वहां पर हर स्तर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जिला स्तर पर कलेक्टरों द्वारा ही इन केन्द्रों का अनुमोदन भी किया गया है। कलेक्टरों की रिपोर्ट में ही जिन केन्द्रों को अधिक संवेदनशील बताया गया है, वहां पर ज्यादा चौकसी रहेगी और सीसीटीवी केन्द्रों के अलावा अन्य प्रबंधन भी रहेंगे। इस बार निजी स्कूलों को भी केन्द्र बनाने में कटौती की गई है, क्योंकि इन निजी स्कूलों के संबंध में ही अधिकतर शिकायतें आती रही हैं।

Share:

  • एलिवेटेड प्रोजेक्ट को किया जिंदा तो फ्लायओवरों का सर्वे पहुंचा रद्दी की टोकरी में

    Tue Dec 23 , 2025
    प्राधिकरण को पड़ा 90 लाख का फटका, बीआरटीएस टूटने के बाद चौराहों पर फ्लायओवरों के लिए कराया सर्वे हुआ फिजूल साबित, निगम के सेंट्रल डिवाइडर में भी दिक्कत इंदौर। बीआरटीएस टूटने के साथ ही प्राधिकरण द्वारा एबी रोड़ के प्रमुख चौराहों पर करवाया गया फ्लायओवरों का फिजिबिलिटी सर्वे अब रद्दी की टोकरी में पहुंच गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved