
20 दिन से ज्यादा आगे बढ़ी प्रक्रिया… नोटिस वितरण से लेकर शिक्षकों की परेशानी भी बढ़ी
आज होगा ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन
ट्रेनिंग का दौर शुरू, बीएलओ घर-घर बाटेंगे नोटिस
प्रतिदिन 50 मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी
इन्दौर। मतदाता सूची (Voter list) के पुनरीक्षण (Revision) के कार्य के दूसरे चरण (Second phase) की शुरुआत के साथ ही जिले के 1 लाख 32 हजार 675 मतदाताओं के नाम से नोटिस तैयार करने की तैयारी की जा चुकी है। इन नोटिसों के वितरण की जिम्मेदारी भी बीएलओ (BLO) को ही सौंपी गई है। कल कलेक्टर कार्यालय में सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ को ट्रेनिंग देकर नोटिस बनाना और दस्तावेजों की जानकारी दे दी है ।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन आज किया जाएगा, जिसकी तैयारी एईआरओ और अतिरिक्त एईआरओ द्वारा पूरी कर ली गई है। प्रक्रिया में मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। आज सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के एक सप्ताह बाद दावा-आपत्ति की सुनवाई शुरू होगी, जिसमें प्रतिदिन लगभग 50 मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी। सूची सभी मतदान केंद्रों पर चस्पा की जाएगी और संबंधित मतदाताओं को सूचना दी जाएगी। हालांकि यदि नोटिस वितरण के दौरान मतदाता अपने निर्धारित पते पर मिल जाते हैं, तो यह सवाल स्वाभाविक है कि पहले चरण में उनका नाम शामिल करने में दिक्कत क्या थी। उल्लेखनीय है कि पहले चरण में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रारूप भरवाए गए और मतदाताओं की जानकारी ऑनलाइन की गई थी। इस दौरान कई ऐसे प्रकरण सामने आए, जिनमें मतदाता वर्तमान पते पर नहीं रह रहे हैं, विवाह के बाद स्थान परिवर्तन हो चुका है अथवा मृत्यु हो जाने के कारण प्रारूप जमा नहीं किए गए। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो मतदाता अन्य स्थानों पर चले गए हैं, उनके नाम सूची से कम कर उनसे प्रारूप-8 के माध्यम से नए पते पर नाम जोडऩे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वहीं विवाह के बाद अन्य स्थान से आई महिलाओं तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नए नाम भी जोड़े जा रहे हैं।
बढ़ी तारीखों ने 75467 मतदाताओं को जोड़ा
इंदौर जिले की मतदाता सूची में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी सामने आई है। विशेष गहन पुनरीक्षण और घर-घर सत्यापन के बाद जिले में मतदाताओं की संख्या 28 लाख 67 हजार 268 से घटकर सिर्फ 24 लाख 16 हजार रह गई है। यानी 4 लाख 51 हजार 218 मतदाता ऐसे हैं, जिनका सत्यापन नहीं हो पाया और वे मतदाता सूची से बाहर होने की स्थिति में हैं। हालांकि बड़ी राहत की खबर यह है कि दो बार बढ़ी तारीखों ने 75467 मतदाताओं को इंदौर का नागरिक होने का अधिकार फिर से दिला दिया है। विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 84.26 प्रतिशत का वेरिफिकेसन हो चुका है। रह गए 15.74 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटना तय है।
1 लाख 32 हजार 675 मतदाताओं को जारी होंगे नोटिस
इसमें 4.63 प्रतिशत मतदाता ऐसे है, जिनके फार्म तो भरकर आए, लेकिन 2003 की सूची से मैपिंग नहीं हो सकी। मैपिंग नहीं होने वाले एक लाख 32 हजार 662 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे और मतदाताओं को 11 तरह के दस्तावेज दिखाने होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पंवार का कहना है कि जिले में मतदाताओं से फार्म प्राप्त करने का कार्य पूरा हो चुका है। जिन मतदाताओं के फार्म भरकर नहीं मिले थे, उनका दोबारा सत्यापन कराया गया है।
इंदौर में मतदाताओं का ब्योरा
2867294 कुल मतदाता नवंबर 2025 की मतदाता सूची में
24,16,304 की पुष्टि हुई
43,468 मृतक
1,81,633 पते पर नहीं मिले
1,97,758 स्थायी रूप से स्थानांतरित
22,554 अन्य जिलों में इनरोल्ड
8577 फार्म लेने के बाद जमा नहीं किया
एक सप्ताह बाद दावे-आपत्ति की सुनवाई
अब यह प्रक्रिया होगी
18 दिसंबर तक फार्म भरे जाने के बाद आज 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। अब आज से सूची की छपाई का काम भी शुरू हो जाएगा। 22 जनवरी तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे। 21 फरवरी तक फाइनल अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। सभी मतदाता जिनके नाम सूची में दर्ज नहीं किए गए हैं, उनके नाम से नोटिस जारी किए जाएंगे और घर-घर जाकर नोटिस देंगे। यह सूची सभी मतदान केंद्रों पर भी चस्पा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved