img-fluid

‘नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की चल रही तैयारी’, राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास का दावा

December 23, 2025

नई दिल्ली: मनरेगा (MNREGA) का नाम बदले जाने पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब CPI सांसद ने एक और आरोप सरकार पर लगा दिया है. राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास (MP John Brittas) ने कहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) भारतीय करेंसी नोटों (Indian Currency Notes) से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर (Image) हटाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. उन्होंने दावा किया कि इसके लिए शुरुआती प्लान बन चुका है और भारत की विरासत को दर्शाने वाले प्रतीकों से इसे बदलने के लिए चर्चा चल रही है.

सांसद का यह आरोप ऐसे किसी भी विचार पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के बार-बार इनकार करने के बावजूद आया है. ब्रिटास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आधिकारिक इनकार के बावजूद पहले दौर की चर्चा उच्च स्तर पर पहले ही हो चुकी है. यह अब सिर्फ अटकलें नहीं हैं. हमारी करेंसी से गांधी को हटाना देश के प्रतीकों को फिर से लिखने की एक बड़ी कोशिश का हिस्सा है.”


1996 में महात्मा गांधी सीरीज के बैंकनोट्स लॉन्च होने के साथ ही महात्मा गांधी की तस्वीर सभी नोटों पर एक स्थायी फीचर बन गई. 2022 में RBI ने उन रिपोर्ट्स को साफ तौर पर खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि भारतीय करेंसी से गांधी की तस्वीर हटा दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान में सेंट्रल बैंक ने कहा कि गांधी की तस्वीर को किसी दूसरी हस्ती की तस्वीर से बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. यह सफाई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई थी, जिनमें दावा किया गया था कि RBI और वित्त मंत्रालय कुछ नोटों के लिए रवींद्रनाथ टैगोर और ए पी जे अब्दुल कलाम जैसी हस्तियों की तस्वीरों पर विचार कर रहे हैं. यह मुद्दा एक फिर मनरेगा को रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल से बदलने के बाद उठ रहा है. VB-G RAM G बिल पर विपक्ष का कहना है सरकार गांधी जी का नाम मिटाने के लिए ऐसा कर रही है.

Share:

  • पाकिस्तान में सरकारी Sale… एयरलाइंस PIA नीलामी को तैयार, जानिए कौन होगा नया मालिक

    Tue Dec 23 , 2025
    लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (Economy) इस वक्त गहरे संकट से गुजर रही है. महंगाई, बढ़ता विदेशी कर्ज और IMF की कड़ी शर्तों ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को एक और बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है. ये फैसला है देश की राष्ट्रीय एयरलाइन (National Airline) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved