img-fluid

पाकिस्तान में सरकारी Sale… एयरलाइंस PIA नीलामी को तैयार, जानिए कौन होगा नया मालिक

December 23, 2025

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (Economy) इस वक्त गहरे संकट से गुजर रही है. महंगाई, बढ़ता विदेशी कर्ज और IMF की कड़ी शर्तों ने शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को एक और बड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है. ये फैसला है देश की राष्ट्रीय एयरलाइन (National Airline) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेचने का. आज 23 दिसंबर को एयरलाइंस की नीलामी होगी.

पाकिस्तान सरकार PIA की 75% हिस्सेदारी निजी हाथों में सौंपने जा रही है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि बोली की आखिरी तारीख से ठीक दो दिन पहले सेना से जुड़ी एक बड़ी कंपनी रेस से बाहर हो गई. अब खेल सिर्फ तीन दावेदारों के बीच रह गया है. आइए जानते हैं पहले कि एयरलाइंस को आखिर बेचने की नौबत क्यों आई और आखिर ये तीन कंपनियां कौन हैं जो आज बोली लगाने वाली हैं?


PIA की हालत वर्षों से खराब है. एयरलाइंस की इस हालत के लिए खराब मैनेजमेंट, फ्लाइट्स की कमी, यात्रियों की शिकायतें और ऊपर से भारी कर्ज जिम्मेदार है. PIA की साख को सबसे बड़ा झटका 2020 के कराची विमान हादसे से लगा था. उस हादसे के बाद पायलट लाइसेंस घोटाला सामने आया, कई देशों ने PIA की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी और कमाई लगभग ठप हो गई. घाटा इतना बढ़ चुका है कि सरकार के लिए इसे संभालना मुश्किल हो गया है.

ऊपर से IMF का दबाव अलग है. पाकिस्तान को IMF से करीब 7 अरब डॉलर का राहत पैकेज चाहिए और बदले में IMF चाहता है कि घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंपा जाए. PIA भी इसी लिस्ट में है. पाकिस्तान सरकार प्राइवेट सेक्टर को मौका देकर PIA को दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर रही है.

एयरलाइंस का नया मालिक कौन बन सकता है?

  1. लकी ग्रुप: लकी ग्रुप अकेली कंपनी नहीं, बल्कि चार कंपनियों का गठबंधन है. सीमेंट, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत पकड़ रखने वाला ये ग्रुप फाइनेंशियल ताकत के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि अगर ये ग्रुप जीतता है, तो PIA में प्रोफेशनल मैनेजमेंट और कैपिटल दोनों आ सकते हैं.
  2. आरिफ हबीब ग्रुप: यह भी चार कंपनियों का समूह है, जिसमें फर्टिलाइजर से लेकर एजुकेशन सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं. आरिफ हबीब ग्रुप को पाकिस्तान के सबसे अनुभवी कॉरपोरेट घरानों में गिना जाता है. इनकी ताकत है डायवर्सिफाइड बिजनेस और फाइनेंशियल नेटवर्क.
  3. एयरब्लू: तीसरा दावेदार है एयरब्लू, एक निजी एयरलाइन. ये अकेली कंपनी है जो सीधे एविएशन सेक्टर से आती है. PIA के लिए ये सबसे नेचुरल फिट मानी जा रही है, क्योंकि इसे एयरलाइन चलाने का सीधा अनुभव है. हालांकि सवाल ये है कि क्या एयरब्लू इतना बड़ा निवेश अकेले संभाल पाएगी.

Share:

  • राष्ट्रपति भवन से 40 लाख के बर्तन चोरी, फ्रांस के प्रेसिडेंट को चाय पिलाने वाला ही निकला चोर

    Tue Dec 23 , 2025
    डेस्क: फ्रांस (French) के राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace) में 40 लाख के बर्तन चोरी मामले (Utensils Theft Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. पेरिस पुलिस (Paris police) के मुताबिक चोर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के पूर्व खिदमतगार (बटलर) हैं. पुलिस का कहना है कि नौकरी पर से हटने के बाद पूर्व बटलर ने राष्ट्रपति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved