
इंदौर। इंदौर (Indore) के अन्नपूर्णा थाना (Annapurna Police Station) क्षेत्र से एक हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों (Accused) को एक महिला मित्र (Female Friend) पर किए गए कमेंट (Comment) को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की जान चली गई। जिसमें सिजिंग एजेंट को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया।
दरअसल मृतक की पहचान यश भान के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में चारू परदेशी उसके ब्वॉयफ्रेंड रोहित सहित अन्य 2 युवकों के शामिल होने की बात सामने आ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। जिसमें तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को उज्जैन से हिरासत में ले लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में से एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने लाने में जुटी हुई है। वही घटना की सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved