img-fluid

भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है और यह एक वैश्विक मुद्दा है – कांग्रेस नेता उदित राज

December 23, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता उदित राज (Congress leader Udit Raj) ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो रहा है (Democracy is collapsing in India) और यह एक वैश्विक मुद्दा है (This is a Global Issue) । इस पर यूरोप के देशों और अमेरिका समेत सभी को चिंता करनी चाहिए।


उदित राज ने राहुल गांधी की ओर से लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सही ठहराया। उन्होंने कहा, “बात उठाने का आज समय आ गया है। क्या जब डेमोक्रेसी खत्म हो जाएगी, तब बात उठाई जाएगी?” इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, “भारत में लगभग 150 करोड़ लोग हैं। अगर यह लोकतंत्र से वंचित होंगे तो पूरा विश्व प्रभावित होगा। इसलिए यह वैश्विक मुद्दा है। यूरोप के देशों और अमेरिका सबको चिंता करनी चाहिए कि भारत में डेमोक्रेसी खत्म हो रही है, क्योंकि पूरा संसार अब एक हो गया है। पहले कम्युनिकेशन और आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन नहीं थे। एक द्वीप दूसरे द्वीप से कटे रहते थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था दूसरों पर निर्भर है। अगर चीन से मटेरियल नहीं आए या आयात नहीं हो, तो हालत और खराब हो जाएगी।

उदित राज ने राहुल गांधी को इंटरनेशनल लीडर करार दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सिर्फ नेशनल लीडर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लीडर बन गए हैं। उनके पास विजन है। उन्होंने विदेश से पढ़ाई की है। देश के लोगों से उनका जितना जुड़ाव या बातचीत हुई है, उतनी किसी और ने नहीं की। ऐसे में वह सभी अनुभवों से युक्त हैं। राहुल गांधी फैक्ट्स के आधार पर बात करते हैं। उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में बात की और बाद में सरकार को कानून वापस लेने पड़े।” बर्लिन में दिए राहुल गांधी के बयान का बचाव करते हुए उदित राज ने कहा, “लोकहित और संविधान बचाने के लिए अच्छी बात कहीं भी कही जा सकती है। वैसे भी आज के समय में कोई बात छिपाई नहीं जा सकती है। लोकतंत्र बचाने के लिए जो भी प्रयास किए जाने चाहिए, वह सब न्यायहित में हैं।”

Share:

  • बारह साल से चुप क्यों थे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ? - कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

    Tue Dec 23 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Kheda) ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister JP Nadda) बारह साल से चुप क्यों थे (Why was silent from Twelve Years) ? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के 2013 के नक्सली हमले को लेकर किए गए दावे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved