मुंबई। धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) के बैनर तले बनी ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर (Vishal Jethwa and Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘होमबाउंड’ ने 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में शामिल 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस खुशी के बीच फिल्म विवादों में भी घिर गई है, जहां मेकर्स पर इसकी कहानी चोरी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिससे इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर पूजा चंगोईवाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है.
मेकर्स ने आरोपों से किया इनकार
फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि इसकी कहानी साल 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे जर्नलिस्ट बशारत पीर के आर्टिकल ‘A Friendship, a Pandemic and a Death Beside the Highway’ से इंस्पायर है. कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोविड महामारी के दौरान पुलिस परीक्षा की तैयारी करते हैं. हालांकि, पूजा चंगोईवाला ने फिल्म निर्माताओं के इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है. उनका कहना है कि फिल्म और उनकी किताब के बीच समानताएं सिर्फ पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, ‘मेरी बुक और फिल्म दोनों का विषय 2020 का कोविड माइग्रेंट एक्सोडस है’.
15 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शंस को भेजा था नोटिस
उनका आरोप है कि फिल्म देखने के बाद उन्हें लगा कि निर्माताओं ने न सिर्फ उनकी किताब का टाइटल इस्तेमाल किया, बल्कि फिल्म के दूसरे हिस्से में उनकी किताब के कई अहम हिस्सों को भी हूबहू दिखाया गया है. राटर का कहना है कि फिल्म के कई सीन, डायलॉग, कहानी का स्ट्रक्चर, घटनाओं का क्रम और क्रिएटिव एक्सप्रेशन उनकी किताब से मेल खाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब बिना उनकी परमिशन के किया गया. पूजा चंगोईवाला के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद 15 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शंस को लीगल नोटिस भेजा गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved