मुंबई। जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर एक और धमाकेदार रियलिटी शो (reality show) शुरू होने जा रहा है जिसका प्रमोशन बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के फिनाले के वक्त ही शुरू कर दिया गया था। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के बाद से अगर आप भी किसी टक्कर के रियलिटी शो का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपका यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। जियो हॉटस्टार और कलर्स पर ‘THE 50’ नाम का रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसके लिए तमाम सेलेब्रिटीज को संपर्क करना शुरू भी किया जा चुका है। इस शो में बिग बॉस का हिस्सा रह चुके कई सेलेब्रिटी भी नजर आ सकते हैं।
बिग बॉस से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ेगा शो
बिग बॉस की तुलना में ‘द 50’ बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा। बिग बॉस में जहां हर हफ्ते एक कंटेंस्टेंट बाहर होता है, वहीं ‘द 50’ में एक ही झटके में 10-12 खिलाड़ी बाहर हो जाते हैं। बात प्राइज मनी की करें तो बिग बॉस में जहां कंटेस्टेंट ही अपने टास्क के आधार पर प्राइज मनी बढ़ाते हैं, वहीं इस गेम में, दर्शकों को भी कैश जीतने का मौका मिल सकता है। यूं तो यह शो फ्रांस और US में काफी मशहूर रहा है, लेकिन भारत के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
शो में नजर आएंगे कौन से सेलेब्रिटीज?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक ताजा पोस्ट में बताया, “एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरू होने जा रहा है। कुल 50 खिलाड़ी होंगे, कोई रूल बुक नहीं, एक विशालकाय महल। ढेरों सेलेब्रिटीज,सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच किया जा रहा है। बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स से भी बात चल रही है। बात करें कौन से खिलाड़ी शो का हिस्सा बनेंगे तो सोशल मीडिया पर बसीर अली, अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, रोनम मेहरा और शिव ठाकरे जैसे नाम सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved