img-fluid

नकली नंबर प्लेट लगाकर इंदौर में दौड़ रही थीं कारें, 10 को पकड़ा

December 24, 2025

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों के लिए हाईसिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अनिवार्य किए जाने के बाद शहर में वाहन चालक नकली और अमान्य एचएसआरपी लगवाने लगे हैं। कल परिवहन विभाग ने ऐसे ही वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया, जिसमें 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाए जाने पर जुर्माना किया गया।

आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नकली और अमान्य एचएसआरपी के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में कल टीम ने पालदा क्षेत्र में वाहनों की जांच की। इस दौरान 10 कारों पर नकली एचएसआरपी लगी पाई गई। इस पर वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि असली नंबर प्लेट लगाकर उसे सिस्टम पर अपडेट करवाएं।


सिर्फ अधिकृत डीलर या शोरूम से लगवाएं प्लेट
आरटीओ शर्मा ने बताया कि एचएसआरपी प्लेट केवल अधिकृत डीलर या शोरूम से लगवाई जा सकती है। परिवहन विभाग के अनुसार एचएसआरपी प्लेट सभी वाहनों पर अनिवार्य है, जिससे वाहन की वास्तविक पहचान सुनिश्चित होती है और फर्जी नंबर प्लेट के जरिए अपराध करने वालों को पकडऩा आसान होता है। 1 अप्रैल 2019 के पहले के वाहनों पर अलग से एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है। इसके बाद के वाहनों पर वाहन निर्माता कंपनी ही नंबर प्लेट लगाकर दे रही है।

ऑनलाइन बुक कर सकते हैं एचएसआरपी
आरटीओ ने बताया कि बुक माय एचएसआरपी की वेबसाइट पर जाकर अपनी निर्माता कंपनी चुनें। इसके बाद अपने नजदीकी डीलर को चुनें। भुगतान करने के बाद तय दिन पर जाकर नंबर प्लेट लगवा लें। इसे कंपनी द्वारा ही परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपडेट भी किया जाएगा। कंपनी घर पर आकर भी प्लेट लगाने की सुविधा देती है।

Share:

  • इंदौर एयरपोर्ट विस्तार की हवा-हवाई घोषणाएं

    Wed Dec 24 , 2025
    89 एकड़ जमीन मौके पर उपलब्ध ही नहीं और ढाई करोड़ तक यात्रियों की संख्या बढ़ जाने का लगा डाला कागजी अनुमान अग्रिबाण एक्सपोज… 7 साल पहले उषा राजे ट्रस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लडक़र शासन ने जो 20.48 एकड़ जमीन सौंपी थी उसी का आज तक इस्तेमाल नहीं कर सकी एयरपोर्ट अथॉरिटी – […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved