img-fluid

सरकारी स्कूलों में क्रिसमस की छुट्टियां बंद, अब 31 से शीतकालीन अवकाश

December 24, 2025

  • क्रिश्चियन संप्रदाय के स्कूलों में 10 दिन से ज्यादा का अवकाश शुरू

इन्दौर। क्रिसमस के अवसर पर सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश अब बंद हो गया है। सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 31 दिसंबर से 5 दिन के लिए घोषित किया गया है, वहीं क्रिश्चियन संप्रदाय के स्कूलों में 10 दिन की छुट्टियां शुरू हो गई हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से लगातार तीसरे वर्ष शीतकालीन अवकाश को 31 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच सुचारू रखा गया है। 5 जनवरी से 10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी। दरअसल राज्य सरकार की ओर से क्रिसमस की छुट्टियों को आगे बढ़ाते हुए इसे शीतकालीन अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया है।

पहले दिसंबर के आखिर में क्रिसमस की छुट्टियां रहती थीं, लेकिन विगत 3 वर्षों से सरकारी स्कूलों में अब शीतकालीन अवकाश में इसे तब्दील करते हुए 31 दिसंबर से छुट्टियां शुरू की गई हैं, वहीं शहर के सेंट पॉल सहित क्रिश्चियन संप्रदाय के स्कूलों में 10 दिवसीय अवकाश क्रिसमस के अवसर पर शुरू हो गया है। शिक्षक और अभिभावकों का कहना है कि इस बार कक्षाओं में पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को ज्यादा समय नहीं मिला। इस पर से लगातार छुट्टियां दिक्कत का कारण बनी हुई है। विद्यार्थियों की पढ़ाई कक्षाओं में ठीक से नहीं हो पा रही। खासकर सरकारी स्कूलों में तो और भी ज्यादा पढ़ाई को लेकर दिक्कत सामने आ रही है। जन शिक्षक, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक कोर्स को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के शिक्षकों को अन्य कार्य से मुक्त रखने के निर्देश
2 महीने में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होना है। इसी को देखते हुए एसआईआर और अन्य सर्वे में शिक्षकों की ड्यूटी न्यूनतम रखी जाए या नहीं रखी जाए। खासकर हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के शिक्षकों को शिक्षा विभाग के नए आदेश के अनुसार अब दूसरे कार्यों से मुक्त रखा जाए, ताकि वह कक्षाओं में विद्यार्थियों को सही से पढ़ा सकें, जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके।

Share:

  • यूपी में नया घरौनी कानून विधेयक पारित, गांव के लोगों को भी मिलेगा लोन

    Wed Dec 24 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) में मंगलवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण आबादी विधेयक, 2025 (Gharauni Law) पारित हो गया। इस कानून के लागू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी की भूमि पर बने घरों के मालिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब गांवों में घर बनाने, मरम्मत कराने या अन्य जरूरतों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved