img-fluid

कच्छ में हर साल क्‍यों आते हैं भूकंप के झटके, धरती की सिटी स्कैन में हुआ खुलासा

December 24, 2025

अहमदाबाद। गुजरात का कच्छ क्षेत्र क्यों बार-बार भूकंप (Kutch earthquake) की चपेट में आता है? धरती के सिटी स्कैन (Earth’s CT scan) से इसका जवाब मिल गया है. गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) और हिमाचल प्रदेश के महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की एक नई स्टडी में इस राज से पर्द हटा है. इस स्टडी के मुताबिक राज्य के नीचे कई फॉल्ट लाइन्स और डिफॉर्मेशन्स एक-दूसरे से इंटरैक्ट करती हैं, जिससे लगातार कंपन और भूकंप आते हैं. यह अध्ययन 2001 की विनाशकारी भूकंप की 25वीं बरसी से करीब एक माह पहले आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस अध्ययन पर आधारित एक रिपोर्ट छापी है.



इस रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने 2008 से 2024 तक रिकॉर्ड किए गए 1,300 से अधिक कंपनों का विश्लेषण किया. यानी इन 16 सालों में इस इलाके में हर साल करीब 81 झटके आए. ये डेटा 56 परमानेंट और 20 टेम्परेरी सीस्मिक स्टेशनों से प्राप्त हुए. इस स्कैन से गुजरात की धरती के नीचे की क्रस्ट की स्थिति का पता चला और टेक्टॉनिकली एक्टिव क्षेत्रों की पहचान हुई. अध्ययन का शीर्षक ‘कॉम्प्लेक्स नेचर ऑफ द क्रस्टल एनिसोट्रॉपी इन द वेस्टर्न मार्जिन ऑफ द इंडियन सबकॉन्टिनेंट एंड इट्स जियोडायनामिक इम्प्लिकेशन्स’ है. इसे एल्सेवियर के प्रतिष्ठित जर्नल टेक्टोनोफिजिक्स के नवीनतम अंक में प्रकाशित किया गया है.

6 से अधिक तीव्रता के चार भूकंप
भूवैज्ञानिक रूप से कच्छ रिफ्ट बेसिन के नाम से जाना जाने वाला यह इलाका गुजरात के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी अधिक क्रस्टल डिफॉर्मेशन दिखाता है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह डिफॉर्मेशन प्रमुख सक्रिय फॉल्ट्स जैसे कच्छ मेनलैंड फॉल्ट, साउथ वागड़ फॉल्ट, अल्लाह बुंद फॉल्ट और गेदी फॉल्ट के साथ पूरी तरह जुड़े हैं. यही फॉल्ट सिस्टम्स पिछले बड़े भूकंपों के लिए जिम्मेदार रहे हैं. अध्ययन के अनुसार, इस क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 6 या उससे अधिक तीव्रता वाले कम से कम चार भूकंप दर्ज हुए हैं. 1819 में अल्लाह बुंद में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि 2001 में कच्छ और गुजरात को 7.7 तीव्रता के झटके ने हिला दिया था.

Share:

  • Bank Holiday Alert: नए साल से पहले बैंक ग्राहकों को झटका, 5 दिन बाद शुरू होगा कामकाज

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्ली । (Bank Holiday) बुधवार, 24 दिसंबर को बैंकों की लंबी छुट्टी ( long holiday)रहने वाली है. बैंक बंद रहने वाले हैं. बुधवार को देश देश के तीन राज्यों ( states) में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. सिर्फ 24 दिसंबर ही नहीं बल्कि 25 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. अगर रिजर्व बैंक (eserve […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved