img-fluid

MP: भाजपा नेत्री को नोटिस जारी, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब, नेत्रहीन युवती से की थी बदसलूकी

December 24, 2025

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) की भाजपा नेत्री अंजू भार्गव (BJP leader Anju Bhargav) को नोटिस जारी किया गया है। सात दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए है। बीजेपी जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इतना ही नहीं पार्टी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस तरह की हरकत की उम्मीद नहीं है।

दरअसल, संस्कारधानी जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव पुलिसकर्मी की मौजूदगी में अपशब्द बोलते हुए नेत्रहीन युवती के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दी थी। वह नेत्रहीन युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ती नजर आई। इतना ही नहीं पीटने की कोशिश भी की थी।


बताया गया कि हवा बाग चर्च के पीछे नेत्रहीन बच्चों के भोज कार्यक्रम में अंजू भार्गव समेत हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा मचाया था। क्रिसमस के मौके पर नेत्रहीन बच्चों को धर्मांतरण के इरादे से बुलाए जाने को लेकर भाजपा और हिंदूवादी संगठनों को आपत्ति थी। धर्मांतरण के आरोपों को लेकर दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई थी।

अंजू भार्गव जबलपुर भाजपा की नगर उपाध्यक्ष है। 16 दिसंबर को ही अंजू को शहर भाजपा में नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। अंजू भार्गव पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक की रिश्तेदार भी है। यह वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठे थे। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया हैं।

Share:

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में इंदौर में पुतला दहन

    Wed Dec 24 , 2025
    इंदौर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इंदौर एवं राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को स्थानीय रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आसिफ यूनुस खान का पुतला दहन किया। अखिल भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved