
इंदौर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इंदौर एवं राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा मंगलवार को स्थानीय रीगल चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समीप विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आसिफ यूनुस खान का पुतला दहन किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से देश और दुनिया को यह संदेश दिया गया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही युसूफ खान को मिले नोबेल पुरस्कार को वापस लेने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन के दौरान “बांग्लादेश होश में आओ”, “हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए गए। इस विरोध प्रदर्शन में करणी सेना, निमाड़ परिषद, सम्राट सेना, प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा, सर्व राजपूत समाज सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, दुले सिंह राठौड़, आशुतोष सिंह शेखावत, गोविंद सिंह परिहार, राहुल सिंह जादौन, नम्रता कुशवाह, मनजीत कीर्तिराज एवं नवनीत सिंह सिसोदिया ने सहभागिता की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved