img-fluid

इंदौर में पूमा कंपनी के नकली जूते बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

December 24, 2025

  • 600 पुमा कंपनी के जोड़ी नकली जूते और जूते बनाने की मशीन सामग्री जप्त की
  • लोडिंग रिक्शा से भी 300 जोड़ी पुमा के नकली जूते पुलिस नें किये जप्त

इंदौर। इंदौर (Indore) की एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ‘PUMA’ के नाम पर नकली जूतों का काला साम्राज्य चला रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली माल और निर्माण सामग्री जब्त की है। विश्व प्रसिद्ध ब्रांड पूमा के नकली जूते बनाने के मामले का खुलासा तब हुआ जब PUMA कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को ब्रांड चोरी कर नकली जूते बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

जिसपर पुलिस ने जाल बिछाते हुए सुखदेव विहार कॉलोनी के पास एक लोडिंग रिक्शे को घेराबंदी कर रोका। जब तिरपाल हटाया गया, तो रिक्शे में PUMA के लोगो लगे 300 जोड़ी नकली जूते ठसाठस भरे हुए थे।इस बारे में पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की तो महालक्ष्मी प्लास्टिक्स फैक्ट्री का काला सच सामने आया। जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने सांवेर रोड स्थित इस फैक्ट्री पर आधी रात को दबिश दी। वहां का नजारा देखकर अधिकारी दंग रह गए। जहां ब्रांडेड जूतों के नाम पर घटिया माल तैयार किया जा रहा था।


कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 600 जोड़ी तैयार नकली जूते, ब्रांडेड लोगो वाली 06 मशीन और डाई साथ ही परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग रिक्शा जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक योगेश पंजाबी और निलेश सचदेवा के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि यह गिरोह इंदौर के अलावा और किन-किन शहरों में इन नकली जूतों की सप्लाई कर रहा था। इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई ने मिलावटखोरों और कॉपीराइट चोरों के बीच हड़कंप मचा दिया है।

Share:

  • MP: नाबालिग से गैंगरेप मामले में महंत समेत 5 दोषी, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    Wed Dec 24 , 2025
    रीवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) जिले में सामने आए राजनिवास गैंगरेप मामले में न्यायालय ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों को सख्त सजा सुनाई है. विशेष न्यायाधीश पद्मा जाटव की अदालत ने मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी समेत पांच आरोपियों को इस मामले में दोषी माना और अंतिम सांस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved