मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर (Maestro) इस समय की सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। एक्टर्स की जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार कहानी को देखने ऑडियंस थिएटर (Audience Theatre) तक पहुंच रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म के हर कलाकार को उनके हिस्से का स्क्रीन स्पेस दिया है। लाइव हिंदुस्तान के साथ खास बातचीत में फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले एक्टर नवीन कौशिक में फिल्म के बारे में बात की। एक्टर ने बताया की फिल्म में रहमान डकैत के किरदार और उनकी जिंदगी को फिल्म का मुख्य आधार क्यों बनाया गया है।
नवीन ने आगे कहा, “हमने वर्ल्ड सिनेमा देख लिया है इन इंडिया के हर ऑडियंस मेंबर के पास वर्ल्ड सिनेमा के किरदारों उनकी कहानियां सब मौजूद है तो अब थोड़ी जनता ना और जागरूक हो गई है। मैं ये नहीं कहूंगा कि अब जाके इंटेलिजेंट होगी क्योंकि वो हमेशा से ऑडियंस इंटेलिजेंट रही है। लेकिन अब उनको जागरूकता ज्यादा होगी किरदारों की और कहानियों की। हर किरदार वाइट नहीं है। हर किरदार ब्लैक नहीं है। अधिकतर किरदार ग्रे होते हैं। अब वो उस ग्रे के अंदर किस चीज की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं।”
दोस्ती और वफादारी के लिए पसंद किए जा रहे हैं डोंगा
बता दें, नवीन कौशिक ने फिल्म धुरंधर में डोंगा का किरदार निभाया है। डोंगा एक ऐसा विलेन है जिसके लिए रहमान डकैत भगवान है। रहमान को बचाने के लिए सीन पर गोली खा ली। और जब हमजा और उजैर से दोस्ती निभाई तो ऑडियंस ऐसे विलेन से भी खुश हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved