मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को लेकर वक्त काफी क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। मूवी के सभी कैरेक्टर ने अपनी एक्टिंग में जान डाल दी है, फिर चाहे वो मेन लीड हो या फिर स्क्रीन पर कम टाइम के लिए दिखने वाला कोई दूसरा स्टार। लेकिन अगर ‘धुरंधर’ में मेन लीड से ज्यादा अगर किसी की चर्चा हो रही है तो वो है रहमान डकैत का रोल प्ले करने वाले अक्षय खन्ना की। ऐसे में अब ‘धुरंधर’ का ये एक्टर फिल्म में अक्षय खन्ना के रहमान डकैत की हद से ज्यादा प्रशंसा (महिमामंडित) करने पर सहमत नहीं है। आइए जानते हैं कौन हैं वो उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
मेरे हिसाब से महिमामंडन नहीं किया गया
नवीन कौशिक ने चैट के दौरान कहा, ‘मेरे हिसाब से उतना महिमामंडन नहीं किया गया है। एक किरदार का बनाना, ताकि हम दिखा सकें कि हमजा, नायक, जो जासूस है, वो किन लोगों के बीच गया है। किन लोगों के बीच रह कर अपना मिशन पूरा कर रहा है। वो पहाड़ जिसको वो चढ़कर पार करेगा वो, वो पहाड़ बनाना पड़ेगा। रहमान डकैत का जो कैरेक्टर है, जिसका बेटा मर जाता है…वो दिखाना बड़ा जरूरी था कि उसके पीछे जो गंदगी है, जो वही पाना है जब तक उनकी अच्छी, उनका लुक नहीं स्थापित करोगे तब तक लोग स्वीकार नहीं करेंगे।’
आज जनता जागरूक हो गई है
नवीन ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि वो जमाना खत्म हो गया जब ओवर द टॉप विलेन जो होते थे… मोगैम्बो की तरह…वो एक टाइम पर काम करता था। आज की तारीख में हमने वर्ल्ड सिनेमा देख लिया है तो जनता जागरूक हो गई है। तो एक किरदार का फुल फ्लेज्ड होता हे, वो ग्रे होता हे… वो इस किरदार के लिए जरूरी था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved