
इंदौर। दिनांक 23 की मध्यरात्रि करीबन 02.00 बजे थाना अन्नपूर्णा (Annapurna Police Station) को इस बात की सूचना मिली थी कि फूटी कोठी चौराहे (Phuti Kothi Chowk) से हवा बंगला मार्ग पर स्थित सांची मिल्क पॉइंट की गुमटी के सामने चाकूबाजी की घटना (Stabbing Incident) हुई है। जिसमें गांधी चौक द्वारकापुरी निवासी 25 वर्षीय युवक यश भाण्ड (Yash Bhand) उर्फ गोलू पिता प्रदीप भाण्ड को ईलाज हेतु एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया था जहां ईलाज के दौरान युवक की म्रत्यु हो गई है।
उक्त सूचना की गंभीरता के द्रष्टिगत थाना प्रभारी अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी द्वारकापुरी, थाने के रात्रिकालीन बल को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेन्दु जोशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन 4 दिशेष अग्रवाल भी मौके पर उपस्थित हुए एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटना से संबंधित आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया।
उक्त घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवीं फुटेज एवं आरोपियों के कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर चारों आरोपियों को हिंगोरिया से गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अन्नपूर्णा पर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफतारी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अन्नपूर्णा पुलिस एवं थाना द्वारकापुरी पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved