
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्रिसमस (Christmas) के मौके पर आज दिल्ली (Delhi) के कैथेड्रल चर्च (Cathedral Church) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया. यह कैथेड्रल न केवल सबसे पुराने चर्चों में से एक है बल्कि दिल्ली का सबसे बड़ी चर्च भी है. पीएम ने यहां प्रार्थना सभा में भी भाग लिया, इसके साथ ही उन्होंने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. इस दौरान चर्च में पीएम मोदी के साथ-साथ कई और लोग भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर चर्च की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में द कैथेड्रल चर्च ऑफ़ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ. इस प्रार्थना में प्यार, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका है. उम्मीद है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारा लाएगी.
कैथेड्रल चर्च अपने खूबसूरत आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है. यहां हर साल क्रिसमस के मौके खास साज-सज्जा की जाती है. दिल्ली के कोने-कोने से लोग इस चर्च में प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना और क्रिसमस का पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी यहां जा चुके हैं.
पीएम मोदी ने एक दूसरी पोस्ट में चर्च जाने का वीडियो शेयर किया है. इसमें लिखा- क्रिसमस नई आशा, स्नेह और दयालुता के प्रति साझा प्रतिबद्धता लेकर आए. द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना सभा की कुछ झलकियां.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved