
इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal Corporation) ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 101वीं जयंती के अवसर पर शहर को एक बड़ी सौगात दी है। शहर की जीवन रेखा कहे जाने वाले आगरा-बॉम्बे रोड (AB Road) का नाम अब आधिकारिक रूप से ‘अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग’ होगा।
बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई एमआईसी (Mayoral-in-Council) की बैठक में इस प्रस्ताव पर गहन चर्चा के बाद इसे हरी झंडी दी गई। लेख में जोड़ने योग्य मुख्य विवरण इस प्रकार हैं:
महापौर का वक्तव्य: “सड़कों के निर्माता को अनूठी श्रद्धांजलि”
प्रेस को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा, “अटल जी ने ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ के जरिए देश के गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा था। इंदौर का यह मार्ग व्यापार और परिवहन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका नाम उनके नाम पर रखना उन्हें सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है।”
विरासत और सम्मान
अटल बिहारी वाजपेयी का मध्य प्रदेश और इंदौर से गहरा लगाव रहा है। नगर निगम के इस फैसले का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को उनके व्यक्तित्व, उनकी कविताओं और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से परिचित कराना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved