
इंदौर। लिव इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) कल्चर इन दिनों बढ़ता ही जा रहा है। एक हफ्ते पहले देवास (Dewas) के कपल (Couple) इंदौर (Indore) आकर रहने लगे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवती (Young Women) ने फांसी लगाकर जान दे दी।
खजराना पुलिस ने बताया कि मूल रूप से देवास की रहने वाली 20 वर्षीय जागृति के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जागृति के बारे में बताया जा रहा है कि वह देवास में रहती थी। देवास के ही रहने वाले हर्ष नामक एक युवक से उसकी दोस्ती थी। दोनों हफ्तेभर पहले ही इंदौर आकर रहने लगे। कल दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जागृति ने यह कदम उठा लिया। पुलिस अब हर्ष से पूछताछ करेगी कि किस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। सुसाइड नोट की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल जिस कमरे में जागृति ने फांसी लगाई, पुलिस उसकी छानबीन करने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved