img-fluid

‘टीवीके की रैलियों से घबरा गए हैं सियासी विरोधी’, बोले चीफ विजय थलापति; DMK पर लगाए गंभीर आरोप

December 25, 2025

चेन्नई। अभिनेता से नेता बने विजय थलापति (Vijay Thalapathy) ने डीएमके (DMK) की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए दावा किया कि टीवीके (TVK) की सफल बैठकों से उसके राजनीतिक विरोधी घबरा गए हैं। विजय ने कहा कि अब वे अपना असली चेहरा दिखाने लगे हैं। नवगठित पार्टी के टीवीके के संस्थापक विजय ने सत्ताधारी डीएमके पर तमिलनाडु में ‘कमल’ को खिलने देने का आरोप लगाया और कहा कि द्रविड़ पार्टी ने ‘सामान्य न्यूनतम एजेंडा’ पर लोगों को गुमराह किया है।

विजय ने कहा, ‘हमें गिराने की नाकाम साजिश के बाद टीवीके ने कांचीपुरम, पुडुचेरी और इरोड में तीन सफल जनसभाएं देखीं। जो लोग हमें चुप कराना चाहते थे, वे हमारे साथ खड़े लोगों को देखकर घबरा गए हैं।’ उन्होंने डीएमके के मुखपत्र मुरासोली में छपे एक लेख पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संपादकीय लेख का मकसद टीवीके को बदनाम करना और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना था।


अभिनेता ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा, ‘अब उनका असली चेहरा सामने आने लगा है। उनकी पार्टी के नेता, मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन), बातें करते हैं और पत्थर फेंकते हैं, यह भूलकर कि वे आईने के सामने खड़े हैं।।’ उन्होंने कहा, ‘डीएमके ने तथाकथित सामान्य न्यूनतम एजेंडे से जनता को गुमराह किया और 1999 से 2003 तक (वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान) गुलाम बन गई। उन्होंने तमिलनाडु में कमल को खिलने दिया।’

उन्होंने कहा कि टीवीके सदस्यों को डीएमके की बयानबाजी और एकतरफा भाषणों को नजरअंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ हाथ मिलाकर उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि टीवीके ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उनके हितों की रक्षा के लिए कोशिश करने के योग्य है।

Share:

  • कुलदीप सेंगर की सजा को सस्पेंड करने और जमानत देने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

    Thu Dec 25 , 2025
    नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस (Rape Case) में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kudeep Singh Sengar) की उम्रकैद की सज़ा को सस्पेंड करने और उन्हें ज़मानत देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दो महिला वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में कुलदीप सेंगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved